Jaunpur News: जौनपुर में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे क्लीनिकों और अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है. जौनपुर में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल और फर्जी चिकित्सकों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
Trending Photos
अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तरा प्रदेश कै जौनपुर में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों और फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ प्रशासन अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि 25 मई के बाद ऐसे सभी अस्पतालों पर एफआईआर दर्ज कर विशेष अभियान चलाया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की. डीएम ने सीएचसी-पीएचसी से लेकर निजी अस्पतालों तक की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कई निर्देश जारी किए.
अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन
जौनपुर के जिलाधिकारी ने जिले में फर्जी अस्पतालों और अवैध रूप से चिकित्सा सेवाएं दे रहे संस्थानों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. आदेश के अनुसार, 25 मई तक सभी अस्पतालों और क्लीनिकों को अनिवार्य रूप से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. निर्धारित समय सीमा के बाद बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल होंगे सीज
डीएम ने कहा कि ऐसे अस्पताल जो UPHealth.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे, उन्हें सीज कर दिया जाएगा. पंजीकरण के लिए 3 दिन की समय दिया गया. सभी अस्पतालों के बाहर संबंधित डॉक्टर का नाम, पंजीकरण संख्या और योग्यता का बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है. केवल रजिस्टर्ड डॉक्टरों को ही मरीजों का इलाज करने की अनुमति होगी. डीएम के निर्देश पर 25 मई के बाद एसडीएम की अगुवाई में विशेष टीमें औचक निरीक्षण कर अस्पतालों की जांच करेंगी.
समीक्षा बैठक में निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने सीएचसी-पीएचसी से लेकर निजी अस्पतालों तक व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.