Jaunpur Triple Murder: जौनपुर के नेवादा गांव में रविवार को सोते समय तीन लोगों पर हमला बोल दिया गया. बाप और दो बेटों की बुरी तरह से हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र नेवादा गांव में ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिले में तिहरे हत्याकांड से पुलिस अफसरों के भी हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में तमाम पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं. पुलिस ने तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वेल्डिंग की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे लालजी
जानकारी के मुताबिक, लालजी अपने तीन बेटों के साथ नेवादा गांव में रहते थे. लालाजी अपने दो बेटों गुड्डू और यादवीर के साथ गांव में ही वेल्डिंग का काम करते थे. वेल्डिंग की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे. रविवार को लालजी और उनके दोनों बेटों गुड्डू और यादवीर की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
सूचना पर कई थानों की फोर्स गांव में पहुंच गई. पुलिस अफसरों ने भी घटनास्थल की जांच की. इसके बाद पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में जमीन विवाद की आशंका में ट्रिपल मर्डर की बात कही जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हत्या पुराने दुकान और जमीन से जुड़े विवाद का नतीजा हो सकती है. गांव के लोगों के अनुसार, मृतक परिवार और कुछ अन्य लोगों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. इसी रंजिश में यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई हो सकती है.
तीसरा बेटा जेल में काट रहा सजा
वहीं, मृतक की मां और बहू का कहना है कि पलटू नागर से 1 साल पहले लालजी को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था और कहा था कि पूरे परिवार को जान से मार देंगे. पलटू नागर द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बताया गया कि लालजी के सबसे बड़े गुड्डू, दूसरे का नाम जिलाजीत और सबसे छोटे का नाम यादवीर था. जानकारी के अनुसार, दूसरे बेटे जिलाजीत वर्तमान में एक आपराधिक मामले में सात साल की सजा काट रहा है. बताया जा रहा है कि गांव की एक लड़की को भगाने के मामले में उसे सजा मिली थी.
पुलिस का दावा, जल्द करेगी खुलासा
पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित कर जांच को आगे बढ़ाया जा सके. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाकर दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, 3 घंटे तक जाम रहा अहिरौला कप्तानगंज मार्ग
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस खड्डे में जा गिरी, एक की मौत, 8 घायल