Shahjahanpur News: खुद के घर में सूटकेस से मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2763468

Shahjahanpur News: खुद के घर में सूटकेस से मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

Shahjahanpur Latest News: शाहजहांपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक महिला की लाश उसी के घर में सूटकेश में बंद मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Shahjahanpur Hindi News/शिव कुमार: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला की लाश सूटकेस में बंद मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हैरान करने वाली बात यह है कि शव को महिला के पति अशोक कुमार ने ही घर में छिपा कर रखा था.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर लिया गया. आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है, और फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला  तिलहर थाना क्षेत्र के पक्का कटरा मोहल्ले की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार की पत्नी की मौत की सूचना उन्हें मिली थी. जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो एक सूटकेस में बंद महिला की लाश बरामद हुई.

छोटे भाई ने खोला राज
अशोक के छोटे भाई अनिल कुमार ने बताया कि उसकी भाभी ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. लेकिन अशोक ने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई और शव को सूटकेस में बंद कर घर में छिपा दिया. जब अनिल ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो अशोक झगड़े पर उतर आया. इसके बाद अनिल ने मौका देखकर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.

हत्या या आत्महत्या?
पूरे मामले पर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. वहीं एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शक के घेरे में पति
हालांकि अशोक का दावा है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाई थी और वह डर की वजह से शव को ठिकाने लगाना चाहता था. लेकिन पुलिस को शक है कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है.फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है. 

और पढे़ं: बागपत में कोबरा बना काल! चंद सेकंड में ली मासूम की जान, सीसीटीवी में कैद खौफनाक मंजर

मां की दरिंदगी से हुई हत्या, कलयुगी बेटी ने गढ़ी मनगढ़ंत कहानी, जब सामने आई मास्टरमाइंड की सच्चाई तो दंग रह गए लोग

TAGS

Trending news

;