Varanasi News: प्रेमी के साथ मां कर रही थी गंदा काम, बेटे ने लिया देख...फ‍िर हुआ 'खूनी खेल'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2879210

Varanasi News: प्रेमी के साथ मां कर रही थी गंदा काम, बेटे ने लिया देख...फ‍िर हुआ 'खूनी खेल'

Varanasi News: धर्मनगरी वाराणसी में मां को बेटे ने प्रेमी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसके बाद मां ने ही मुस्लिम प्रेमी के साथ म‍िलकर बेटे को रास्‍ते से हटाने का प्‍लान बना लिया.  

सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है

Varanasi News: यूपी के वाराणसी में एक मां ने अपने ही लाल की हत्‍या प्रेमी से करवा दी. इसके बाद अपहरण की गुमशदगी दर्ज करा दी. पुलिस ने खोजबीन की तो बेटे का शव झाड़‍ियों में पड़ा म‍िला. बेटे का शव देख मां चिल्‍लाने लगी. इसके बाद पुलिस को शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामले का खुलासा हो गया. 

यह है पूरा मामला
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के मच्‍छरहट्टा निवासी सोना शर्मा के पति की दो साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी. सोना शर्मा को 10 साल का बेटा और पांच साल की एक बेटी है. पति की मौत के बाद सोना शर्मा का गोलाघाट निवासी फैजान से प्रेम प्रसंग हो गया. इतना ही नहीं फैजान सोना के घर भी आने जाने लगा. तीन दिन पहले ही 10 साल के बेटे ने मां को फैजान के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. 

प्रेमी फैजान ने बेटे को रास्‍ते से हटाने की साजिश रची
इसके बाद फैजान और सोना ने बेटे को रास्‍ते से हटाने की साजिश रच डाली. सोमवार को फैजान ने 10 वर्षीय बेटे को बावन बीघा मैदान ले गया. यहां फैजान ने अपने दोस्‍त राशिद के साथ म‍िलकर उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी. शव को झाड़‍ियों में छिपा दिया. उधर, सोना ने बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी. पुलिस ने तलाश की तो सोना के बेटे का शव बावन बीघा मैदान के पास झाड़‍ियों में म‍िला. 

ऐसे सुलझी हत्‍या की गुत्‍थी
बेटा का शव मिलने के बाद सोना चिल्‍लाने लगी. सोना अपने प्रेमी फैजान का नाम लेने लगी. वाराणसी पुलिस ने फैजान और उसके दोस्‍त राशिद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एडीसीपी काशी जोन सरवण टी ने बताया कि फैजान और राशिद ने जुर्म कबूल लिया है. फैजान का मृतक की मां से अवैध संबंध चल रहा था. बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. 

यह भी पढ़ें : Chandauli News: मेरी पत्नी घर पर बाहरी आदमी बुलाती है... फिर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, वायरल वीडियो देख खड़े हो गए लोगों के रोंगटे!

यह भी पढ़ें :  Varanasi News: वाराणसी में गरजा 'बाबा का बुलडोजर', पुलिस लाइन रोड पर 30 से 40 मकान ध्वस्त, एक्शन से मचा हड़कंप

TAGS

Trending news

;