Saas Damad News : अलीगढ़ में सास-दामाद भागने की घटना के बाद अब बस्ती की सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सास और दामाद को ढूंढ निकाला है.
Trending Photos
Gonda News: अलीगढ़ के बाद यूपी में एक और सास-दामाद के भागने की घटना सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी बस्ती के रहने वाले एक युवक से तय की थी. बेटी की शादी 9 मई को होनी है. इससे पहले सास अपने दामाद के प्यार में पागल हो गई. इतना ही नहीं शादी से पहले दोनों घर छोड़कर भाग भी गए.
यह है पूरा मामला
दरअसल, खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीरपुर की रहने वाली 44 वर्षीय उषा देवी 25 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे बिना बताएं अपने घर से फरार हो गई थी. परिजनों के काफी खोजबीन करने पर जब उषा देवी नहीं मिली तो 27 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. बताया गया कि उषा देवी ने अपनी बेटी की शादी बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भुईरा गांव के रहने वाले राम स्वरूप से तय की थी. शादी तय होने के बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे. इस दौरान होने वाले दामाद राम स्वरूप ने उषा देवी की बेटी से शादी करने से मना कर दिया.
9 मई को होनी है शादी
इसके बाद राम स्वरूप अपनी सास उषा देवी से बातचीत करना शुरू कर दिया. आरोप है कि 25 अप्रैल को होने वाले दामाद राम स्वरूप उषा देवी को भगा ले गया. होने वाले दामाद राम स्वरूप द्वारा शादी से इनकार करने पर उषा देवी ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी. 9 मई को उसकी शादी होने वाली है. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सास और दामाद को पकड़ लिया और घर वालों को सौंप दिया.
दिमागी हालत ठीक नहीं
घर पहुंचीं उषा देवी ने बताया कि मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इसीलिए मैं अपने होने वाले दामाद रामस्वरूप के साथ चली गई थी. मैंने पहले अपनी बेटी की शादी रामस्वरूप के साथ ही तय की थी, लेकिन बाद में रामस्वरूप ने मना कर दिया था. अब हमारी बेटी की शादी हमारे दूसरे दामाद के साथ 9 मई को होगी. वहीं, पति कृष्ण कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह 25 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे निकल गई थी. कृष्ण कुमार ने पत्नी के भागने की बात से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें : 40 की उम्र में चढ़ा टीनएज का खुमार, चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, ताजमहल से REEL भेजकर किया प्यार का इजहार
यह भी पढ़ें : Saas Damad Love Story: एक हुए सास और होने वाला दामाद, पति और बच्चों को छोड़ थामा राहुल का हाथ, जिद के आगे हारी पुलिस