Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला. प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को जमींदोज कर दिया है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Siddharthnagar News, सलमान आमिर: सिद्धार्थनगर में फिर बाबा का बुलडोजर गरजा है. ताजा मामला शहर के डुमारियागंज तहसील क्षेत्र का है. यहां बदलिया फागू शाह बाबा की मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही.
अवैध मजार को किया गया ध्वस्त
मजार ध्वस्तीकरण की ये कार्रवाई आज सुबह 4 बजे से शुरू हुई थी. जानकारी के मुताबिक, ADM गौरव श्रीवास्तव और ASP सिद्धार्थनगर की अगुवाई में मजार को ध्वस्त किया गया. यह मजार पशुचर की जमीन पर बनाया गया था. जब यह कार्रवाई हुई तब पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया. ताकि हालात ना बिगड़े.
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मौजूद सुरक्षा बलों ने मीडिया और आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी. वहीं, हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट रही.