Shravasti News: श्रावस्ती जिले में उर्वरकों की काला बाजारी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक गोदाम में छापेमारी हुई. इस दौरान भारी मात्रा में यूरिया और अन्य उर्वरक मिले. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Shravasti News: श्रावस्ती से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिरसिया थाना क्षेत्र के चिलहरिया मोड़ पर एक गोदाम में भारी मात्रा में यूरिया और अन्य उर्वरकों का अवैध स्टॉक पकड़ा गया है. जब इसकी जानकारी तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी और पुलिस की टीम को मिली, तो पूरी टीम मौके पर पहुंच गई.
विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तत्काल कार्रवाई की. इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गोदाम को सील करवा दिया. जिला कृषि अधिकारी के हिसाब से यह स्टॉक बिना परमिशन के रखा गया था. फिलहाल, इस मामले में प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप
जिले में प्रशासन की इस कार्रवाई से यूरिया की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है. अब प्रशासन यह जांच कर रहा है कि इस उर्वरक को कहां से लाया गया और किन किसानों को इसका वितरण होना था. बॉर्डर से सटे इलाके में भारी मात्रा में यूरिया का भंडारण कई सवाल खड़े कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Amroha News: गूगल मैप ने दिया धोखा! अमरोहा में रास्ता भटके ट्रक ने युवक को रौंद डाला, दर्दनाक मौत