आगरा धर्मांतरण गैंग: मास्टरमाइंड अब्दुल निकला डार्कवेब एक्सपर्ट, कश्मीर, पाकिस्तानी और फिलिस्तीन तक जुड़े तार, जानें कैसे बनाते थे 'रिवर्टी'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2856251

आगरा धर्मांतरण गैंग: मास्टरमाइंड अब्दुल निकला डार्कवेब एक्सपर्ट, कश्मीर, पाकिस्तानी और फिलिस्तीन तक जुड़े तार, जानें कैसे बनाते थे 'रिवर्टी'

Agra News: आगरा धर्मांतरण गैंग पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान सहित अबतक कुल 14 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. अब्दुल रहमान डार्क वेब का एक्सपर्ट है और गैंग के तार कश्मीर से लेकर फिलिस्तीन तक जुड़े हैं. 

आगरा धर्मांतरण गैंग: मास्टरमाइंड अब्दुल निकला डार्कवेब एक्सपर्ट, कश्मीर, पाकिस्तानी और फिलिस्तीन तक जुड़े तार, जानें कैसे बनाते थे 'रिवर्टी'

कपिल अग्रवाल/आगरा: आगरा धर्मांतरण गैंग का कनेक्शन सीधे पाकिस्तान और कश्मीर से जुड़ा पाया गया है. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि "मिशन अस्मिता" के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह नेटवर्क न केवल डार्क वेब और ऑनलाइन गेम्स के जरिए युवाओं को फंसाता था, बल्कि बौद्धिक भ्रम और भावनात्मक कमजोरी का भी फायदा उठाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था.

कश्मीरी लड़कियों की भूमिका और पाकिस्तानी इन्फ्लूएंसर का इशारा
इस गिरोह में कश्मीर की लड़कियों की अहम भूमिका सामने आई है, जो युवाओं को कश्मीर बुलाकर रहने, खाने और आने-जाने की व्यवस्था करती थीं. इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान के तनवीर अहमद और साहिल अदीब नामक दो बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कर रहे थे, जो विभिन्न व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए धर्मांतरण की रणनीति चलाते थे.

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण का ‘चचा’ गिरफ्तार, आगरा से दिल्ली, गोवा तक फैला रैकेट, छापेमारी में मिली चौंकाने वाली किताबें

"रिवर्टी" शब्द से मिलती थी नई पहचान
धर्म परिवर्तन के बाद युवाओं को "रिवर्टी" कहकर बुलाया जाता था. उन्हें इस्लामी जमातों में भेजा जाता था, जहां इस्लामिक शिक्षा और नए जीवन पथ की जानकारी दी जाती थी.

ऑनलाइन गेम्स और डार्क वेब से फंसाते थे!
पहले युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए फंसाया जाता था. फिर बौद्धिक विमर्श और जीवन के दुखद पहलुओं पर सहानुभूति दिखाकर इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था.

अब्दुल रहमान: टेक्नोलॉजी का मास्टरमाइंड
गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रहमान को कंप्यूटर की 10 प्रोग्रामिंग भाषाओं की जानकारी है और वह डार्क वेब का एक्सपर्ट है. पुलिस को जानकारी मिली है कि वह फिलिस्तीन को आर्थिक मदद भी भेजता था. उसके संपर्क पाकिस्तानी नागरिकों और आतंकी संगठनों तक पाए गए हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खतरा
यह नेटवर्क न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती है, बल्कि देश की आंतरिक सामाजिक संरचना को भी प्रभावित कर रहा है.  पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं कर रही. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news

;