Meerut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शौकीन गार्डन कॉलोनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सैकड़ों लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. मृतक मौत से पहले आरोपियों से अपनी जान की भीख मांगता दिखाई दिया.
Trending Photos
पारस गोयल/मेरठ: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शौकीन गार्डन कॉलोनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सैकड़ों लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. मृतक मौत से पहले आरोपियों से अपनी जान की भीख मांगता दिख रहा है. मरण अवस्था में पहुंचने के बाद मृतक ने आरोपियों से पानी मांगा, लेकिन आरोपियों ने उसे पानी भी नहीं पिलाया और गिड़गिड़ाने पर भी उसको नहीं बक्शा. पीटते पीटते उसकी जान ही ले ली. युवक की मौत को आज चार दिन बीत चुके हैं लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने उसकी हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला
27 जुलाई सुबह करीब 5 बजे कुछ लोग एक निहत्थे युवक को चोरी के शक में पकड़ लेते हैं और उसको इस कदर पीटा जाता है कि हैवानियत की सारी हदें पार कर दी जाती हैं. शौकीन गार्डन कॉलोनी में दो युवक देखे जाने पर कॉलोनी के सैकड़ों लोग चोरी के शक में दोनों का पीछा करते हैं. एक युवक तो अपनी जान बचाकर भाग जाता है जबकि आरोपी एक को पकड़ लेते है. और उस पर मानवता की सभी हदें पार कर देते हैं.
बेरहमी से की पिटाई
आरोपी उसको लाठी डंडों और ईंट से इतनी बेरहमी से पीट रहे थे कि वह इंसान ही न हो. वह गिड़गिड़ाकर अपनी जान की भीख मांग रहा था लेकिन कोई उसकी सुनने को तैयार नही थी. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस में आरोपियों से उसे बचा कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया लेकिन आरोपियों में उसे पुलिस से छीन लिया और ले जाकर उसके हाथ पैर बांध दिए फिर एक डंडे पर लटकाकर उसका जुलुस निकाला.
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस दौरान मृतक ने आरोपियों से पानी मांगा लेकिन आरोपियों ने उसे पानी भी नही पिलाया. मृतक बोलचाल से बिहार का रहने वाला प्रतीत ही रहा था. पुलिस ने समर गार्डन चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर कब्जे में लिया है. और बाकी आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए बिहार पुलिस सहित आसपास के जिलों में उसके फ़ोटो भेजकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है.