Gorakhpur Weather Today: पूर्वी यूपी में खुशनुमा हुआ मौसम, 24 घंटे में हुई जबरदस्त बारिश, कुछ ऐसा रहा आज आपके शहर का मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2861017

Gorakhpur Weather Today: पूर्वी यूपी में खुशनुमा हुआ मौसम, 24 घंटे में हुई जबरदस्त बारिश, कुछ ऐसा रहा आज आपके शहर का मौसम

Gorakhpur Weather Today: यूपी में धूप-छांव की आंखमिचौली चल रही है. इस बीच कहीं खूब बारिश हो रही है, तो कहीं चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में जानिए आज गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में कैसा रहेगा मौसम?

Gorakhpur Weather Today
Gorakhpur Weather Today

Gorakhpur Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है. अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. अब अगर गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की बात करें तो इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

ये है मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 3 और 4 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश होगी. इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में अच्छीखासी गर्मी पड़ सकती है. इससे पहले बीते तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर का मौसम बदल दिया है. बारिश के बाद बादलों के चलते बेदम हुई धूप से मौसम सुहाना हुआ है.

बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां 
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान मौसम विभाग के मानक पर 72 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई. जिसकी वजह से वातावरण की नमी 100 फीसदी तक पहुंच गई. मौसम विभाग के हिसाब से बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां बनी हुई हैं. ऐसे में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला अगस्त के पहले हफ्ते तक जारी रहेगा.  

जानें कैसा रहेगा तापमान?
अब अगर तापमान की बात करें तो गोरखपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं. आर्द्रता का अधिकतम फीसदी 90 से 100 रिकॉर्ड हुआ. नमी का उच्चतम स्तर बने रहने के चलते रिकॉर्ड तापमान में कमी आई. जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली.

यह भी पढ़ें: Varanasi Weather Today: काशी में जमकर बरसेंगे मेघ, पल-पल बढ़ रहा गंगा में पानी, ये है IMD की भविष्यवाणी

Trending news

;