Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर पर लगे मेले में मौत के कुएं का स्टंट दिखाने के दौरान ऐसा हादसा हुआ जिसे देख लोग हैरान और स्तब्ध दोनों रह गये.
Trending Photos
अमित त्रिपाठी/महराजगंज : जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में इन दोनों सावन मेला चल रहा है. इसी मेले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मौत का कुआं में बाइक पर स्टंट दिखा रहा एक युवक 15 फीट नीचे गिर गया. इतना ही नहीं युवक के नीचे गिरने के बाद काफी देर तक बाइक मौत के कुएं के चारों तरफ दीवारों पर फर्राटा भरती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिंदगी की जंग लड़ रहा स्टंटबाज
घायल युवक को गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी के लिए जंग लड़ा है. जानकारी के मुताबिक सावन मेले में पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए प्रशासन की ओर से बोली लगाकर मंदिर परिसर में झूला लगाने की अनुमति दी गई है. ऐसे में 23 वर्षीय संत कबीर नगर के रहने वाले इंद्र कुमार बाइक से स्टंट दिखा रहा था. इसी बीच वह बाइक से अचानक नीचे गिर गया, जिससे युवक के सर और हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं.
हादसा देख लोगों में मची अफरा -तफरी
हादसे के बाद मौत के कुएं पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि युवक के नीचे गिरने के बाद भी काफी देर तक बाइक मौत के कुएं की दीवारों पर चलती रही. आनन-फानन में घायल युवक को निचलौल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर हालात बिगड़ते देख युवक को गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे पर SDM का बयान
वायरल वीडियो के बाद अब जिम्मेदार इस हादसे की वजह और घायल युवक की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है संचालक की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. इस मामले की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: घर से निकले 11 कोबरा, देखकर भाग छूटा परिवार, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !