Saharanpur News: यूपी का अजब-गजब स्कूल, नेताजी ने बच्चों को कुछ इस तरह पढ़ाया पाठ, चर्चा में पीडीए की पाठशाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2860913

Saharanpur News: यूपी का अजब-गजब स्कूल, नेताजी ने बच्चों को कुछ इस तरह पढ़ाया पाठ, चर्चा में पीडीए की पाठशाला

Unique School in UP: उत्तर प्रदेश का एक स्कूल खूब चर्चाओं में है, जहां अखिलेश यादव के निर्देशों पर पीडीए पाठशाला अभियान की शुरूआत हुई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Saharanpur News
Saharanpur News

Unique School in UP: इन दिनों यूपी का एक स्कूल सुर्खियों में है. यह स्कूल सहारनपुर के तहसील सदर क्षेत्र के  मल्हीपुर रोड़  ग्राम नया गांव (सिद्पुरा) में है. जहां बीजेपी सरकार की शिक्षा नीतियों का विरोध करते हुए अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए पाठशाला अभियान शुरू की गई है.

क्या बोले सपा के वरिष्ठ नेता?
इस अभियान के तहत गरीब बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहें. जिले की पहली पीडीए पाठशाला वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा की अगुवाई में लगाई गई. जहां आसपास के गांवों के बच्चों को इकट्ठा होकर पढ़ाया गया. फरहाद आलम गाड़ा का कहना है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमें शिक्षा का अधिकार संविधान में दिया है.

पाठशाला में पढ़ाया A फॉर...
जानकारी के मुताबिक, पीडीए की पाठशाला में A फॉर अखिलेश यादव B फॉर बाबा साहब आंबेडकर C फॉर चौधरी चरण सिंह D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया. इस पाठशाला में नेता जी ने अपनी पार्टी के नेताओं का नाम बच्चों को पढ़वाया. सपा नेता ने सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार ने कोर्ट का फैसला नहीं माना तो PDA की पाठशाला में हम यही पढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें: Unnao News: उन्नाव में देश की पहली AI बेस्ड यूनिवर्सिटी, योगी सरकार कर रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, अब शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान

Trending news

;