Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में एक ऐसा आरोपी धरा गया है, जो 1 हजार किलोमीटर दूर रेप की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था. गोंडा आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लिया.
Trending Photos
अतुल यादव/गोंडा: यूपी के गोंडा RPF की तत्परता से असम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां असम के कोकराझार जिले से अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार और जबरन गर्भपात कराने के आरोपी आइनल हक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गिरफ्तार कर लिया है. कोकराझार पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए RPF गोंडा ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा.
गोंडा में मिली लोकेशन
घटना 8 जून की 2025 को सामने आई जब कोकराझार थाने के उप निरीक्षक डुलुमनी हुकाई ने गोंडा RPF को जानकारी दी कि POCSO अधिनियम की धारा 6 के तहत मामले का फरार आरोपी आइनल हक उम्र 42 वर्ष का मोबाइल लोकेशन गोंडा जंक्शन के पास दिखा रहा है. आरोपी पर अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करने और उसके गर्भवती होने पर जबरन निजी अस्पताल में गर्भपात कराने का गंभीर आरोप है.
गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी पुलिस
मामला दर्ज होने के बाद से वह कोकराझार से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. सूचना मिलते ही गोंडा आरपीएफ निरीक्षक अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में कांस्टेबल श्रवण कुमार साहनी और कांस्टेबल विपुल कुमार राय की टीम सक्रिय हो गई. उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित जनरल टिकट घर के पास आरोपी को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला.
हिरासत में लिया गया
वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोकराझार पुलिस के जांच अधिकारी से पुष्टि होने के बाद आरोपी को तुरंत रोक करके हिरासत में ले लिया गया था. आज कोकराझार असम पुलिस की एक टीम गोंडा पहुंची और आरोपी आइनल हक को विधिवत RPF गोंडा को सुपुर्द कर दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रदान की गई इस महत्वपूर्ण सहायता के लिए कोकराझार के पुलिस अधीक्षक ने RPF गोंडा को प्रशंसा पत्र जारी कर उनके सराहनीय कार्य की सराहना की है.
Auraiya News: औरैया में दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, महिलाओं से लूट कर हुए थे फरार