माथे का एक निशान बना बच्चे की मौत की वजह, कलियुग के कंस मामा ने त्रिशूल से कोंच कोंच कर मार डाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2660910

माथे का एक निशान बना बच्चे की मौत की वजह, कलियुग के कंस मामा ने त्रिशूल से कोंच कोंच कर मार डाला

Raebareli News: रायबरेली में एक शख्स ने अपने ही भांजे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे किसी तांत्रिक ने बताया था कि अगर तुम किसी ऐसे बच्चे की बलि देते हो जो कलंकित हो तो तुम्हें गड़ा हुआ छुपा खजाना मिलेगा. 

माथे का एक निशान बना बच्चे की मौत की वजह, कलियुग के कंस मामा ने त्रिशूल से कोंच कोंच कर मार डाला

Raebareli News: रायबरेली में एक मासूम के माथे पर जले का निशान होना उसके लिये जानलेवा साबित हो गया. मासूम का रिश्ते में लगने वाला मामा तांत्रिक के कहने पर किसी ऐसे बच्चे की तलाश में था जो कलंकित हो, मतलब उसके शरीर पर कोई कटे जले का निशान हो.  बहुत दिमाग़ दौड़ाने के बाद उसे पास के गांव में रहने वाली अपनी रिश्ते की बहन का दस साला बेटा याद आया जिसके माथे पर जले का निशान था. तांत्रिक ने कहा था कि अगर ऐसा कलंकित बच्चा मिल गया तो उसकी बलि देने से तुम्हे गड़े धन की प्राप्ति होगी.  

वैज्ञानिक युग में भी अंधविश्वास की जड़ें
मामला सलोन थाना इलाके के राजापुर गांव का है.  यहां के रहने वाले राकेश गौतम का दस साला बेटा सुधीर घर से चूरन लेने निकला था और गायब हो गया था. अगले दिन 19 तारीख़ को सुधीर का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मामले में तहकीकात की तो दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी. पुलिस ने सुधीर के हत्यारोपी दिलबाग गौतम को गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में जो बताया उससे इस वैज्ञानिक युग में भी अन्धविश्वास की फैली जड़ों का पता चलता है.

गड़े धन का लालच और मासूम का कत्ल
आरोपी दिलबाग़ गौतम ने बताया कि वह तांत्रिक गुड्डू बाबा के संपर्क में था. उसी दौरान उसकी मां की तबीयत खराब हुई थी, तब गुड्डू बाबा ने पानी फूंक कर दिया था जिससे मां की तबीयत ठीक हो गई थी. इस घटना से दिलबाग़ गौतम को गुड्डू बाबा पर और अधिक विश्वास हो गया था. तभी दिलबाग़ ने बाबा से अपनी खराब आर्थिक स्थिती को लेकर चर्चा की तो उसने कहा कि अगर किसी कलंकित बच्चे को ला सको तो उसकी बलि देकर तुम गड़ा धन प्राप्त कर सकते हो.  दिलबाग़ को बहुत दिमाग़ दौड़ाने के बाद याद आया कि पास के गांव राजापुर में रहने वाली उसकी रिश्ते की बहन का एक बच्चा है जो कलंकित भी है अर्थात उसके माथे पर जले का निशान है.

कैसे हुआ मासूम का कत्ल
दिलबाग बीती 18 तारीख़ को मासूम सुधीर को कुछ दिलाने की बात की और उसे बहला कर ले साथ ले गया. वहां तांत्रिक बाबा से मिलकर बच्चे की तालाब के किनारे बलि दे दी. दिलबाग़ ने पूछताछ में बलि देने का जो तारीका बताया वह निहायत दर्दनाक था. दिलबाग़ ने बताया कि उसने बच्चे का हाथ पैर ज़ोरों से पकड़ लिया था और गुड्डू बाबा ने अपने साथ लाये त्रिशूल जैसे लोहे की रॉड से उसे कोंच कोंच कर मार डाला. हत्या के बाद दोनों ने बच्चे का शव तालाब में फेंक दिया और वापस लौट गए. उधर दिलबाग़ पर किसी को शक न हो इस खातिर वह खुद भी बच्चे के ढुंढवाता रहा. हालांकि बाद में पुलिस नज़रों से वह बच नहीं सका और तांत्रिक समेत उसे दबोच लिया गया.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Crime News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: 5 लाख में लड़का और 3 लाख में लड़की...लखनऊ के नामी नर्सिंग होम में बच्चों की खरीद-फरोख्त के रैकेट का भंडाफोड़

ये भी देखें:  एक थप्पड़ में धड़ाम हुई बुजुर्ग महिला, सरेआम वकील की दबंगई का वीडियो वायरल

 

TAGS

Trending news

;