Shravasti news: यूपी के श्रावस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले का भंडाफोड़ किया है.
Trending Photos
श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले का भंडाफोड़ किया है. सिरसिया इलाक़े के बालापुर में मुखबिर की सूचना पर एसओजी व पुलिस की सयुंक्त टीम की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है.
मास्टरमाइंड ने किया चौंकाने वाला खुलासा
फर्जी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड बनाने वाले मास्टरमाइंड प्रवीण कुमार मिश्रा नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह बीते 6 साल से इस काम को कर रहा था. उसने बताया कि सीआरएस नामक प्रिंट पोर्टल पर आईडी बनाकर जन्मप्रमाण पत्र और गूगल व UIDAI के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनाता व संसोधन करता था. इसके एवज में उसे अच्छा पैसा भी मिलता था.
पूछताछ में जुटी पुलिस
उसने यह भी बताया कि जिनकी संपत्ति नेपाल व भारत दोनों जगहों पर है, उनके जन्म प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र बनाकर आधार कार्ड भी बनाए हैं. जिसके आधार पर जमीन की रजिस्ट्री भी हुई है. फिलहाल एसओजी व पुलिस टीम इससे और पूछताछ कर रही है कि इस काम मे इसके साथ और कौन कौन शामिल था.
पुलिस को मिले उपकरण
एसओजी व पुलिस टीम को मौके से 2 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, 1 प्रिंटर, 2 स्कैनर व आधार बनाने के अन्य उपकरण सहित 2 जन्म प्रमाणपत्र, 11 आधारकार्ड, 8 बैंक पासबुक व 20 हजार 400 रुपये नगद बरामद हुए हैं.
ए़डिशनल एसपी का क्या कहना?
एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पैसा लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से फर्जी आधार और जन्म प्रमाण पत्र समेत उपकरण बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है कि इसमें और कौन लोग शामिल हैं.