अल्मोड़ा के राहुल ने बनाया भक्ति का गजब रिकॉर्ड! साइकिल से चले 1500 किमी, 12 ज्योतिर्लिंग और 3 शक्तिपीठ के किये दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2826284

अल्मोड़ा के राहुल ने बनाया भक्ति का गजब रिकॉर्ड! साइकिल से चले 1500 किमी, 12 ज्योतिर्लिंग और 3 शक्तिपीठ के किये दर्शन

Almora News: अल्मोड़ा के रहने वाले साइकिलिस्ट राहुल राजीव साह ने वह कर दिखाया है, जिसकी कल्पना करना भी लोगों के लिए मुश्किल है. सिर्फ साइकिल के सहारे 12 ज्योतिर्लिंग और तीन शक्तिपीठों के दर्शन की 15,000 किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक यात्रा पूरी की.

Almora born Rahul Rajeev Sah
Almora born Rahul Rajeev Sah

Almora News/देवेन्द्र सिंह:  उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले साइकिलिस्ट राहुल राजीव साह ने वो कर दिखाया जो लाखों लोगों के लिए सिर्फ एक सपना होता है. उन्होंने 17 महीनों में 15,000 किलोमीटर लंबी कठिन यात्रा साइकिल से तय कर देश के 12 ज्योतिर्लिंग और 3 प्रमुख शक्तिपीठों के दर्शन किए. उनकी यह रोमांचक और आध्यात्मिक यात्रा 10 जनवरी 2024 को अल्मोड़ा से शुरू हुई थी, और हाल ही में वे अपने घर लौटे हैं.

यात्रा का उद्देश्य सिर्फ तीर्थ नहीं था...
राहुल ने इस यात्रा के पीछे का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं थी, बल्कि इसमें राष्ट्रप्रेम, एकता, पर्यावरण संरक्षण और सनातन धर्म के प्रति आस्था जैसे गहरे संदेश भी छिपे थे. उन्होंने रास्ते में लोगों को गौ हत्या के खिलाफ जागरूक किया, पेड़ बचाने और पौधारोपण के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रहित को अपनी प्राथमिकता बताया.

सफर में सीखा देश को, समझा समाज को
राहुल ने बताया कि डेढ़ साल की इस यात्रा में उन्हें देश के कोने-कोने में संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन और शिक्षा व्यवस्था को समझने का मौका मिला. वे सैकड़ों लोगों से मिले, जिनसे उन्हें जीवन के कई महत्वपूर्ण सबक भी मिले.

ना कार, ना ट्रेन, सिर्फ साइकिल
राहुल ने अपनी पूरी यात्रा बिना किसी वाहन के सिर्फ साइकिल से पूरी की. इससे पहले वे अमरनाथ और गोवा की यात्रा भी साइकिल से कर चुके हैं. अब उनकी इस नई यात्रा की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है और लोग उन्हें प्रेरणा का प्रतीक मान रहे हैं.

 भविष्य की योजना
राहुल ने कहा कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा नहीं है. वे आगे भी इसी तरह की यात्राओं के जरिए समाज को जागरूक करते रहेंगे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी देश, धर्म और प्रकृति के लिए अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाएं.

और पढे़ं: उत्तराखंड को भूल जाइए! वाराणसी के पास बहता ये झरना बना है प्रकृति का जादुई ठिकाना

Trending news

;