Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज़ कर दी है और इस अहम कार्य की कमान एक अनुभवी और सशक्त नेता हर्ष मल्होत्रा को सौंप दी है. आइए जानते हैं इनके राजनीतिक सफर के बारे में...
Trending Photos
Uttarakhand News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में पार्टी ने वरिष्ठ नेता और सांसद हर्ष मल्होत्रा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. वे अब उत्तराखंड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे. वर्तमान में इस पद पर महेंद्र भट्ट कार्यरत हैं, लेकिन पार्टी जल्द ही नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है.
बीजेपी के सांगठनिक चुनावों के तहत नियुक्त किए गए नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. के. लक्ष्मण द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है.
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा?
हर्ष मल्होत्रा एक वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनका पूरा नाम हर्ष दीप मल्होत्रा है. वे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं और संगठन में काफी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. हर्ष मल्होत्रा पूर्व में पूर्वी दिल्ली के मेयर भी रह चुके हैं और इलाके में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.
राजनीतिक सफर
2012 में उन्होंने वेलकम कॉलोनी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीता था.
उनके पिता वीके मल्होत्रा भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं, जो खुद दिल्ली राजनीति में एक बड़ा नाम हैं.
हर्ष मल्होत्रा ने हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से B.Sc और उसके बाद कानून (LLB) की पढ़ाई की है.
वह दिल्ली जल बोर्ड घोटाले और शराब नीति जैसे मुद्दों पर दिल्ली सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के मेयर रह चुके मल्होत्रा की जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं के साथ उनका जुड़ाव उन्हें एक मजबूत संगठनकर्ता बनाता है.2012 में उन्होंने वेलकम कॉलोनी से पार्षद का चुनाव जीता था और तभी से वे लगातार संगठन में सक्रिय रहे हैं.