Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड की पहाड़ियों में अब सिर्फ नदियां नहीं बहतीं, वहां बह रहा है बदलाव का एक नया झरना लखपति दीदी योजना. यह केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि लाखों महिलाओं के जीवन में आई वो रोशनी है, जिसने उनके सपनों को आकार दिया है.
Trending Photos
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली ‘लखपति दीदी’ योजना ने एक अहम मील का पत्थर छू लिया है. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.65 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. अब सरकार ने इस आंकड़े को और आगे बढ़ाते हुए 1.50 लाख नई लखपति दीदी तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
स्थानीय उत्पादों को मिल रहा बढ़ावा
सरकार की ‘हाउस ऑफ हिमालया’ पहल के अंतर्गत आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर नए आउटलेट खोलने की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. इन आउटलेट्स के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा और महिलाओं को अतिरिक्त आय के नए अवसर मिलेंगे.
ग्राम्य विकास मंत्री ने योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ‘लखपति दीदी’ योजना तेज़ी से आगे बढ़ रही है. इस दौरान ये भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है. मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आय बढ़ा सकें.
महिलाओं को हो रहा लाभ
मंत्री जोशी ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा मार्ग पर अब तक 164 आउटलेट खोले जा चुके हैं. ये आउटलेट स्थानीय SHG महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए मंच प्रदान कर रहे हैं. इससे महिलाओं की आमदनी में इज़ाफा हुआ है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है.