IMA POP 2025: भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज युवा सैन्य अफसर, IMA देहरादून ने बनाया ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2800656

IMA POP 2025: भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज युवा सैन्य अफसर, IMA देहरादून ने बनाया ये रिकॉर्ड

Dehradun News: देहरादून के आईएमए परिसर में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें भारतीय सेना को 419 जांबाज अफसर मिले. 

IMA
IMA

राम अनुज/देहरादून: भारतीय सेना को 419 जांबाज अफसर मिल गए हैं. भविष्‍य में ये जांबाज अफसर भारतीय सेनाओं की कमान संभालेंगे. देहरादून के आईएमए परिसर में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में 9 मित्र देशों के 32 जेंटलमैन कैडेट भी शामिल रहे. इस बार भारतीय सैन्‍य अकादमी से मित्र देशों के 32 कैडेट मिलाकर कुल 451 जांबाज अफसर पास आउट हुए हैं. आईएमए की पासिंग आउट परेड में श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में परेड की सलामी ली. बता दें कि श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो खुद 1990 में भारतीय सैन्‍य अकादमी के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्‍त कर चुके हैं. 

जुड़वा भाई-बहन ने अफसर पिता को दी सलामी
पासिंग आउट परेड में हिमाचल प्रदेश के बीएस धायल भी शामिल हुए. वह भारतीय सेना में अधिकारी हैं. उन्‍होंने कहा कि उनके दो जुड़वा बच्‍चे हैं. एक बेटा और बेटी. बेटी दिव्या पहले ही सेवा में कमीशन हुई थी. जबकि बेटा इस साल हुआ है. बेटा दिग्विजय आज अपनी सर्विस देने के लिए जा रहे हैं. यह उनके लिए गौरव का क्षण है. खास बात यह है कि बहन 1 साल पहले सेना में आई थी और भाई इस साल आया है. ऐसे में भाई अपनी बहन को सलामी दे रहे हैं. 

लखनऊ के दो जिगरी दोस्‍त बने सैन्‍य अफसर 
लखनऊ के रहने वाले मुरारी सिंह और प्रणव दोनों जिगरी दोस्त है. क्लास 10th से लेकर अब तक साथ-साथ पढ़ाई की. सेना में एक साथ कमीशन हुए हैं. कहते हैं कि अगर दोस्ती भी सच्ची हो तो कोई काम करना मुश्किल नहीं है. एक दोस्त दूसरे दोस्त को हौसला देता है. उसे मंजिल तक पहुंचा सकता है. बता दें कि आईएमए देहरादून के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. आईएमए ने अब तक देश-दुनिया को 66 हजार से ज्‍यादा सैन्‍य अफसर दे चुका है. 

शोभित सेमवाल बने वायु सेना में फ्लाइंग अफसर
उत्तरकाशी जनपद के मां गंगा के मायके मुखबा निवासी शोभित सेमवाल वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं. आज हैदराबाद में शोभित सेमवाल ने वायु सेना की पासिंग परेड ली. यह जनपद के लिए गर्व की बात है. शोभित सेमवाल अब वायु सेना में देश की सेवा करेंगे. शोभित सेमवाल के पिता गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित हैं और इनकी माता गृहणी हैं. पुत्र की सफलता से माता पिता सहित क्षेत्र लोग काफी खुश है. 

यह भी पढ़ें : उत्‍तराखंड पॉलीटेक्टिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित, इस बार काउंलिंग के लिए एडमिट कार्ड की जरूरत नहीं

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में छह महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूर, पैरामेडिकल काउंसिल से लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक अहम फैसले

TAGS

Trending news

;