Rudraprayag Bus Accident: रुद्रप्रयाग में उफनती अलकनंदा नदी में बह गई यात्रियों से भरी बस, 3 शव बरामद तो कई लापता, रेस्क्यू जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2816589

Rudraprayag Bus Accident: रुद्रप्रयाग में उफनती अलकनंदा नदी में बह गई यात्रियों से भरी बस, 3 शव बरामद तो कई लापता, रेस्क्यू जारी

Rudraprayag Bus Accident Today: रुद्रप्रयाग के घोलतीर में iगुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. अलकनंदा नदी में बस गिर गई. इस बस में 20 लोग सवार थे. मौके पर सुरक्षा एजेंसियां मौजूद है और रेस्क्यू जारी है. 

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. उफनती अलकनंदा नदी में एक पूरी बस समा गई. बस में 20 लोग सवार थे. रुद्रप्रयाग बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग घोलतिर के पास हुए बस हादसे में 20 लोग सवार बताए जा रहे हैं. जिसमें 10 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 8 लोगों का इलाज जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में  चल रहा है. अभी तक 3 शव  बरामद हुए हैं. अभी नौ लोग लापता हैं. अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा बद्रिनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है. सीएम धामी ने राहत बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने बताया दुखद हादसा
जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

 

रेस्क्यू टीम मौके पर है और सात लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.बताया जा रहा है यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे. आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन गोचर के पास अचानक ट्रक के टक्कर से बस खाई में जा गिरी और उसमें सवार 19 लोगों में से सात लोग भाग छिटक गए.  बाकी बस नदी में समा गई.  वहीं, सीएमएस ने बताया कि अभी तक 8 से 9 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. ड्राइवर ने बताया कि हम लोग केदारनाथ से रुद्रप्रयाग जा रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मारी और वह  फरार हो गया और बस खाई में जा गिरी. 

बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है, तेज बहाव के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. 

अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ

Rudraprayag Video: उफनाती अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी, चार-पांच छिटके तो कुछ बहे, मंजर डराने वाला
 

 

TAGS

Trending news

;