Dehradun News: सड़क पर चलेगी नहीं...हवा में उड़ेगी 'डबल डेकर' बस! देहरादून को लेकर नितिन गडकरी ने बताया अपना नया विजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2786354

Dehradun News: सड़क पर चलेगी नहीं...हवा में उड़ेगी 'डबल डेकर' बस! देहरादून को लेकर नितिन गडकरी ने बताया अपना नया विजन

Dehradun News: देहरादून में सफर आसान होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू करने की बात कही है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Dehradun News
Dehradun News

Dehradun News: देहरादून वालों को जाम के जंजाल से मुक्ति मिलने वाली है. यहां अब डबल डेकर बस हवा से बातें करेगी. जिसका ऐलान एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनका सपना देहरादून में हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू करने का है, जिसमें लोग ऊपर ही ऊपर यहां से वहां सफर कर सकें.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
दरअसल, नितिन गडकरी एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इस समारोह में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देहरादून में बहुत ट्रैफिक जाम रहता है. हर बार मैं हवाई जहाज से आता हूं, हेलीकॉप्टर से आता दूं. एक बार गाड़ी से भी आया हूं, यहां ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या है. मेरा एक सपना है कि मैं हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस देहरादून में शुरू करना चाहता हूं. जो ऊपर ही चलेगी. सवा सौ-डेढ़ सौ लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे.

युवाओं से क्या बोले गडकरी?
नितिन गडकरी ने जब इसका ऐलान किया तो वहां उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. गडकरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी से कहेंगे कि वह उन्हें इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजें. सब कुछ संभव है. युवाओं से उन्होंने कहा कि आपको समस्याओं को समझना पड़ेगा. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो समस्याओं को अवसरों में बदल देते हैं, जबकि कुछ लोग इसके उलट अवसरों को समस्याओं में बदल देते हैं. इसके बाद गडकरी ने रोपवे परियोजना की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें:  IPS रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, फिल्म डायरेक्टर से शादी कर सुर्खियों में आईं, पिता को देख बनीं थी IPS

TAGS

Trending news

;