उत्‍तराखंड बीजेपी को कब मिलेगा नया प्रदेश अध्‍यक्ष? 117 प्रतिनिधि के हाथों में नए भाजपा चीफ की किस्‍मत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2819422

उत्‍तराखंड बीजेपी को कब मिलेगा नया प्रदेश अध्‍यक्ष? 117 प्रतिनिधि के हाथों में नए भाजपा चीफ की किस्‍मत

Uttarakhand BJP State President: उत्‍तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है. इससे पहले बीजेपी को नया प्रदेश अध्‍यक्ष भी मिल जाएगा. बीजेपी के नए प्रदेश अध्‍यक्ष के लिए पंचायत चुनाव बड़ी चुनौती होगी. नए प्रदेश अध्‍यक्ष की लिस्‍ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Uttarakhand BJP State President: उत्‍तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इससे पहले प्रदेश को नया बीजेपी अध्‍यक्ष मिल जाएगा. भाजपा ने प्रदेश में बीजेपी अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. एक जुलाई को उत्‍तराखंड को नया प्रदेश अध्‍यक्ष मिल जाएगा. 30 जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष के चुनाव अधिकारी खजान दास का कहना है कि पूरी तरह से नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारी कर ली गई है. 

एक जुलाई को प्रदेश को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्‍यक्ष 
चुनाव अधिकारी खजान दास ने बताया कि नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल 117 प्रतिनिधि हैं, जो मतदान कर सकते हैं. उनका कहना है कि चुनाव की प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी और 1 जुलाई को समाप्त हो जाएगी. 1 जुलाई को ही भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष की दौड़ में कई नामों की चर्चा है. इसमें वर्तमान अध्‍यक्ष और सांसद महेंद्र भट्ट मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल का भी नाम शामिल है. वहीं, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्‍य कोठारी, धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली, ज्‍योति प्रसाद गैरोला के नाम भी रेस में शामिल हैं. 

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी जल्‍द करेगी नामों का ऐलान
गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो होने वाला है. सत्ताधारी भाजपा का कहना है कि पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता खजान दास का कहना है कि पार्टी पूरी तरह से पंचायत चुनाव में लगी हुई है और पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

कांग्रेस भी पंचायत चुनाव में जुटी
वहीं, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जिस तरह से पंचायत चुनाव के लिए पार्टी ने कमेटियों का गठन किया है. ऐसे में संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया गया है. जल्द ही पैनल ही राजशुमारी करने के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी रणनीति बना रही है, ताकि पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके. 

यह भी पढ़ें : आ गई उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई डेट, संशोधित कार्यक्रम हुआ जारी, जानें वोटिंग से लेकर काउंटिग तक की नई तारीख

यह भी पढ़ें : कौन हैं हर्ष मल्होत्रा? बीजेपी ने सौंपा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की कमान

TAGS

Trending news

;