Uttarakhand News: उत्तराखंड में धामी सरकार के चार साल पूरे होने पर हर की पौड़ी में नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम धामी ने सभी से नदियों का मां की तरह सम्मान करने की अपील की.
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्तराखंड में धामी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर सीएम धामी ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की. साथ ही उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना की कि हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों.
उत्तराखंड में धामी सरकार के चार साल पूरे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'नदी उत्सव' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नदियां केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि प्राचीन काल से ही सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक जीवन की आधारशिला रही हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भी नदियों का संरक्षण और संवर्धन अत्यंत आवश्यक है.
नदियों को मां के समान सम्मान करने की अपील
सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी नागरिकों से अपील की कि वे नदियों का ‘मां’ के समान सम्मान करें और उन्हें स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने में सहयोग करें. इस अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने नदियों को प्रदूषित न करने और उन्हें सदैव स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया.
सीएम धामी का भव्य स्वागत
कार्यक्रम में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. मां गंगा की पूजा विधिवत रूप से आचार्य अमित शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : Mazaar Demolished: काशीपुर में सरकारी जमीन पर बनीं थी 5 मजारें, सुबह सुबह ही गरजा धामी सरकार का बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : Uttarakhand: धामी सरकार तैयार करेगी जलसखी.. लखपति दीदी के बाद महिला आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक और गेम चेंजर योजना