उसे मार दो, ताकि हम एक हो सकें.... पति बना मोहब्बत की राह का कांटा, खुला खौफनाक राज तो याद आया सोनम रघुवंशी कांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2810274

उसे मार दो, ताकि हम एक हो सकें.... पति बना मोहब्बत की राह का कांटा, खुला खौफनाक राज तो याद आया सोनम रघुवंशी कांड

Dehradun Hindi News: उत्तराखंड में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जो सोनम रघुवंशी कांड की याद दिला देती है. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....

 

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Dehradun Latest News/राम अनुज: प्यार अगर पवित्र भावना है, तो यह घटना उस पर सबसे बड़ा धब्बा है. उत्तराखंड के कोटद्वार में सामने आया यह कत्ल इतना खौफनाक था कि रूह कांप जाए. पहले रविंद्र को शराब पिलाकर बेहोश किया गया, फिर गले पर धारदार हथियार से वार किया गया और अंत में फावड़े से छाती पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया गया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई,
शव को छिपाने की साजिश उससे भी ज्यादा डरावनी थी. जब इसका खुलासा हुआ तो सभी लोग कांप गए. 

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली निवासी रविंद्र कुमार की पत्नी रीना सिंधु ने अपने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर 31 मई 2025 को नगीना (उत्तर प्रदेश) में रविंद्र की हत्या कर दी. पहले तो प्रेमी के घर पर पति को शराब पिलाई गई, फिर गले पर वार किया गया और अंत में छाती पर फावड़े से हमला कर मौत की नींद सुला दिया गया.

कैसे हुआ खुलासा?
हत्या के बाद शव को छुपाने की साजिश भी उतनी ही खौफनाक थी. शव को एक बड़ी कार में डालकर पहले रामनगर के जंगलों में फेंकने का प्लान बना, लेकिन मौका न मिलने पर दोनों कोटद्वार आ गए. यहां जंगल में शव फेंक दिया गया. 5 जून को जब जंगल से लाश मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की और मृतक की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई.17 जून को रविंद्र के भाई राजेश ने थाना कोटद्वार में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि 2007 में रविंद्र की पहली पत्नी आशा देवी से अनबन के बाद वह हरिद्वार आ गए थे, जहां रीना सिंधु से मिले और 2010-11 में दूसरी शादी कर ली.

पति बना मोहब्बत की राह का कांटा
रविंद्र का मुरादाबाद में एक बड़ा घर था जिसे वह बेचना चाहते थे, लेकिन रीना को यह मंजूर नहीं था. फिजियोथैरेपिस्ट रीना के क्लिनिक पर अक्सर आने-जाने वाले परितोष से उसका प्रेम संबंध हो गया. फिर रीना ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए परितोष को 10 लाख रुपए का ऑफर दे डाला. हत्या की पूरी साजिश प्रेमी के साथ रची गई. रीना ने खुद कहा कि पति को मार दो, ताकि हम साथ रह सकें.

कोटद्वार पुलिस ने रीना सिंधु और परितोष को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. इस निर्मम वारदात ने एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना सोनम रघुवंशी हत्याकांड की तरह एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर रही है. क्या प्यार के नाम पर इंसानियत को बार-बार मारा जाएगा?

और पढे़ं: 

अगर निकाह करना है तो डीजे नहीं बजेगा... यूपी के गांव में लिया गया अनोखा फैसला,  हैरान कर देगी इसके पीछे की वजह!

मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न

TAGS

Trending news

;