Uttarakhand Weather Update: सावधान! कुमाऊं, गढ़वाल मंडल समेत देवभूमि के कई जिलों में मचेगा बारिश का तांडव! बाढ़-लैंडस्लाइड का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2817713

Uttarakhand Weather Update: सावधान! कुमाऊं, गढ़वाल मंडल समेत देवभूमि के कई जिलों में मचेगा बारिश का तांडव! बाढ़-लैंडस्लाइड का अलर्ट

Uttarakhand Weather Update 27 June 2025: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाको तक बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज देहरादून सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है, खासकर नैनीताल और बागेश्वर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं पर लैंड स्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते परेशानी और बढ़ सकती है. लोगों से अलर्ट रहने का अनुरोध है.  शुक्रवार को कुमाऊ, गढ़वाल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. धूप निकली तो उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हुए. गुरुवार को पहाड़ी इलाकों में कहीं बारिश हुई तो कहीं पर बादल छाए रहे.

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. टिहरी, पौड़ी,रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.  चारधाम यात्रा मार्गों पर मध्यम से तीव्र बौछारों पड़ सकती हैं.

अन्य जिलों में भी गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं. कुमाऊं के क्षेत्र में बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.  वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है.  वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित चारों धामों व आसपास के इलाकों में देर रात बारिश होने से लोगों के मुश्किल में बढ़ गई है. नदी नालों का जल स्तर बढ़ सकता है. बाढ़ की चेतावनी के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों को अलर्ट भेजते हुए सचेत रहने के लिए कहा है.

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
मौसम विभाग ने देवभूमि के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बागेश्वर,चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है. भारी बारिश के चलते नदियों नालों का जलस्तर बढ़ सकता है. मौसम के तेवर को देखते हुए NDRF-SDRF की टीमें अलर्ट पर हैं.

कल कैसा था मौसम
देहरादून में गुरुवार को कहीं-कहीं शाम के समय हल्की बारिश हुई जिससे गर्मी से फ़ौरी राहत मिली. देहरादून में गुरुवार को सुबह से धूप खिली रही जिससे तापमान बढ़ गया.  कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी गुरुवार को धूप खिली रही जिससे चिलचिलाती गर्मी ने परेशान किया. देहरादून में 24 घंटे के भीतर पारे में सात डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है.  ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया. आज भी पहाड़ के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं. बात करें हल्द्वानी की तो वहां भी गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप निकली रही.  उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया.

बारिश के चलते मलबा आने से 33 मार्ग बंद 

बारिश के चलते मलबा आने से 33 मार्ग बंद हो गए हैं.  राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनौला घाट में मलबा आने के कारण बड़े वाहनों के लिए बंद हैं. पीएमजीएसवाई के 24 और लोक निर्माण विभाग के 6 मार्ग बंद हैं. उधर हल्द्वानी में गोला नदी में सिल्ट आने से जल संस्थान के शीतलाहट प्लांट की जलापूर्ति ठप हो गई है.  जिसके चलते कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है.  

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, उफान पर नदी-नाले, दरक रही पहाड़ियां, बहुत भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आएगा पानी का जलजला! जमकर बरस रहे मेघ, नैनीताल, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग में तेज़ बारिश का अलर्ट

TAGS

Trending news

;