रक्षाबंधन से पहले आई सबसे भावुक तस्वीर: सीएम धामी को देख भावुक हुई गुजराती महिला, दुपट्टे की चीर से बांधी राखी, रेस्क्यू के लिए किया धन्यवाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2872551

रक्षाबंधन से पहले आई सबसे भावुक तस्वीर: सीएम धामी को देख भावुक हुई गुजराती महिला, दुपट्टे की चीर से बांधी राखी, रेस्क्यू के लिए किया धन्यवाद

Uttarkashi Cloudburst News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में त्रासदी के बीच कई दिल को छू देने वाली और भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक तस्वीर में एक गुजराती महिला सीएम धामी की कलाई पर अपने दुपट्टे से एक टुकड़ा फाड़कर उसे राखी के रूप में उनकी कलाई पर बांधती नजर आई. 

रक्षाबंधन से पहले आई सबसे भावुक तस्वीर: सीएम धामी को देख भावुक हुई गुजराती महिला,  दुपट्टे की चीर से बांधी राखी, रेस्क्यू के लिए किया धन्यवाद

Uttarkashi News: उत्तरकाशी के धराली, सुक्की और हर्षिल में आई त्रासदी के बाद चौथे दिन भी प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी 100 से 150 लोग प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हैं. धराली के 80 एकड़ इलाके में 20 से 50 फूट ऊंचाई तक मलबा फैला है. अबतक 650 से ज्यादा  लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. 

शुक्रवार को सीएम धामी जब निरीक्षण के दौरान रेस्क्यू किये गए लोगों से उनका हाल जान रहे थे तभी एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने न केवल सभी को भावुक कर दिया बल्कि रक्षाबंधन के अवसर पर इस त्योहार के सही मायनों को साबित कर दिया. एक गुजराती महिला जिसे रेस्क्यू किया गया वो सीएम धामी को देखते ही भावुक हो गई. उसने तुरंत अपने दुपड्डे से एक चीर फाड़ी और उसे राखी की तरह सीएम पुष्कर सिंह धामी की कलाई पर बांध दिया. इतना ही नहीं महिला झट से डबडबाई आंखों में जिंदगी की चमक लिए सीएम धामी के पैरे छूने के लिए झुकी लेकिन सीएम धामी ने उन्हें बड़ी बहन की तरह रोक लिया. महिला ने सीएम धामी को आपदा से रेस्क्यू किये जाने के लिए धन्यवाद किया. 

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी त्रासदी: केंद्र और राज्य ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी पूरी ताकत, हालात का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी, त्रासदी से अब भी कई मार्ग बंद, वायसेना की ली जा रही मदद, जानें आगे का प्लान

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी देखे

TAGS

Trending news

;