अवध विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा यात्रा की तैयारी जोरों पर, कुलपति बोले-स्वतंत्रता संग्राम की गाथा जन-जन तक पहुंचे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2872534

अवध विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा यात्रा की तैयारी जोरों पर, कुलपति बोले-स्वतंत्रता संग्राम की गाथा जन-जन तक पहुंचे

Ayodhya News: स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एक बार फिर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगने को तैयार है. विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में "हर घर तिरंगा यात्रा 2025" को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई.

Dr Ram Manohar Lohia Avadh University
Dr Ram Manohar Lohia Avadh University

Ayodhya News: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में  बैठक 'हर घर तिरंगा यात्रा 2025' के संदर्भ में आयोजित की गई. भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जुलाई 2025 के पत्र में आजादी का अमृत महोत्सव 2022 के तत्वावधान के तहत इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि 2022 से भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं, इसी के तहत विश्वविद्यालय में तीनों परिसरों के सभी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा और परिसर को सजाया जाएगा. साथ ही तीनों परिसरों में तिरंगा के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. कुलपति ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और गौरव का प्रतीक है. भारत मां के वीर सपूतों ने आजादी के आंदोलन में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. भारतीयों ने अपनी राष्ट्रीय अस्मिता एवं संस्कृति को बचाए रखने में सैकड़ो वर्षों तक संघर्ष किया है. स्वतंत्रता संग्राम की गाथा जन-जन तक पहुंचे यही हम सभी का संकल्प है. 

बैठक में कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के सभी भवनों के साथ शिक्षक आवासों पर भी तिरंगा घर-घर फहराया जाए. इसके लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए. स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से तिरंगा यात्रा, तिरंगा रंगोली एवं राखी बनाने की कार्यशाला, भव्य तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन परिसर में किया जाएगा. 

इन सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए समिति का गठन कर दिया है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक को प्रमुख रूप से आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है. कुलपति ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से अपील की है कि सभी  तिरंगा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड कर इस राष्ट्रव्यापी जन सहभागिता का हिस्सा बने. 

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, कुलानुशासक, प्रो. एसएस मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. पी के द्विवेदी, डॉ विनोद कुमार चौधरी,  सहायक अभियंता आरके सिंह, डॉ. दीपशिखा चौधरी, डॉ गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. महिमा चौरसिया, रवि मालवीय, विष्णु यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.

TAGS

Trending news

;