Lucknow News: चंद सेकेंड में उड़ाई सोने की बाली, सबका ध्यान भटका हुई फरार, ज्वैलरी शॉप में चोरनी की चालाकी देख हर कोई हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2872300

Lucknow News: चंद सेकेंड में उड़ाई सोने की बाली, सबका ध्यान भटका हुई फरार, ज्वैलरी शॉप में चोरनी की चालाकी देख हर कोई हैरान

Lucknow News: लखनऊ में एक महिला की चालाकी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यह टप्पेबाज महिला एक ज्वैलरी शॉप पर शॉपिंग करने आई. फिर सोने की बाली पर हाथ साफ करके फरार हो गई. पढ़िए पूरी डिटेल...

Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में रक्षा बंधन शॉपिंग के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसने सबको आवाक कर दिया है. यहां एक टप्पेबाज महिला रिद्धि-सिद्धि ज्वैलरी शॉप में शॉपिंग के नाम पर आई. फिर चोरी की वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम देकर फरार हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

क्या है ये पूरा मामला?
यह मामला राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र की भूतनाथ मार्केट का है. जहां अभी रक्षा बंधन की रौनक देखने को मिल रही है. इस बीच एक टप्पेबाज महिला ज्वैलरी शॉप में गई. इस दौरान शॉप में कई लोग अपनी-अपनी शॉपिंग कर रहे थे. तभी उसने दुकानदार से झुमके दिखाने के लिए कहा. इसके बाद दुकानदार ने ट्रे पर रखकर एक के बाद एक कई झुमके दिखाने शुरू कर दिए.

सोने की बाली पर किया हाथ साफ
जब दुकानदार ने ट्रे में झुमके रख दिए तो उसने दुकानदार का ध्यान भटका दिया और सोने की एक जोड़ी बाली नीचे गिरा दी. फिर क्या था उसने धीरे से नीचे झुककर सामान उठाया और बड़े आराम से दुकान से बाहर निकल गई. जब महिला चली गई तो दुकानदार ने झुमके गिने तो उसमें एक बाली कम थी.

महिला की तलाश में पुलिस
इसके बाद दुकानदार ने आनन-फानन में दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया. जिसमें महिला की करतूत सामने आ गई. अब पीड़ित दुकानदार ने गाजीपुर पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस की मानें तो इस मामले में जरुरी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Lucknow News: योगी आदित्यनाथ की जबरा फैन! लखनऊ की इस लड़की ने बांह पर गुदवाया सीएम का टैटू, तस्वीर ने जीता सबका दिल

TAGS

Trending news

;