Noida Airport: नोएडा जेवर एयरपोर्ट के आसपास जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं. यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी कम दाम में जेवर एयरपोर्ट के पास ऑफिस और दुकान खोलने का सुनहरा मौका दे रहा है.
Trending Photos
Noida Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर में अंतरराष्ट्री एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. माना जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट से अगले महीने से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन की कीमत आसमान छू रही है. प्राइवेट डेवलपर दुकान आदि के लिए प्लॉट की बिक्री कर रहे हैं. अगर आपभी जेवर एयरपोर्ट के पास दुकान आदि खोलने की सोच रहे हैं तो यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी भी स्कीम ला रही है.
जेवर एयरपोर्ट के पास दुकान खोलने का मौका
दरअसल, जेवर एयरपोर्ट का निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे के पास हो रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे का आसपास का इलाका प्रॉपर्टी मार्केट का हब बनता जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे के पास प्रॉपर्टी लेने वालों की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में एक बार फिर यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ऑफिस और दुकान की स्कीम लेकर आई है. यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के मुताबिक, जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई है, उनके लिए 17.5 फीसदी दुकानें आरक्षित की गई हैं.
यहां करें आवेदन
यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी इसके लिए 31 मार्च तक आवदेन मांगा है. इच्छुक लोग यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. https://yeida.auctiontiger.net पर 31 मार्च, 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए ब्रॉशर शुल्क ₹10,000 + GST चुकाना होगा. इसके बाद अगले महीने 28 अप्रैल को ई-नीलामी के जरिये इस स्कीम के सफल लोगों के नाम का ऐलान किया जाएगा.
कैसे करना होगा भुगतान
आवेदकों को 10 फीसदी भुगतान पहले करना होगा. इसके बाद आवंटन पत्र जारी होने की तिथि 60 दिनों में 40 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा. शेष 60 फीसदी राशि दो वर्षों में चार अर्धवार्षिक किस्तों में 10.50 फीसदी ब्याज के साथ चुकाना होगा. लीज अवधि 90 साल की होगी. ये आवंटन सेक्टर 22-डी में होंगे, जो जेवर एयरपोर्ट के पास है. बगल में ही फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है.
यह भी पढ़ें : नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा शानदार अस्पताल, जेवर ग्रेटर नोएडा को मिला एक और तोहफा