ED Raid: दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक ईडी की छापेमारी, बड़े बिल्डर पर एक्शन, एक हजार करोड़ के फर्जीवाड़े में छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2663089

ED Raid: दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक ईडी की छापेमारी, बड़े बिल्डर पर एक्शन, एक हजार करोड़ के फर्जीवाड़े में छापेमारी

ED Raid In Noida: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली-एनसीआर के बड़े बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की. नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12 स्थानों पर रेड डाली गई है. 

 ED Raid in Noida (फाइल फोटो)
ED Raid in Noida (फाइल फोटो)

ED Raid In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए WTC बिल्डर ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ समेत करीब 12 जगहों पर की जा रही है. इन बिल्डर ग्रुप्स पर निवेशकों से ठगी करने का गंभीर आरोप है. बताया जा रहा है कि इन्होंने हजारों लोगों से फ्लैट देने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन समय पर कब्जा नहीं दिया.

1000 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप
शिकायतों के आधार पर ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की है, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इन कंपनियों ने करीब 1000 करोड़ रुपये की ठगी की है. ईडी की टीम विभिन्न दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पैसे का इस्तेमाल कहां किया गया और क्या इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का कोई एंगल है. 

आगे क्या होगा
ईडी और इनकम टैक्स विभाग की जांच अभी जारी है. आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. अगर मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस सबूत मिलते हैं, तो यह मामला और गंभीर हो सकता है. यह छापेमारी उन हजारों निवेशकों के लिए एक उम्मीद की किरण हो सकती है, जिन्होंने अपनी जिंदगीभर की कमाई इन बिल्डर ग्रुप्स में लगाई थी, लेकिन बदले में सिर्फ धोखा मिला. 

पिछले कुछ समय में आयकर विभाग, जीएसटी टीम और प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की है. इसमें कानपुर में एसएनके पानमसाला, कन्नौज में दीक्षित बंधुओं के यहां रेड भी शामिल हैं. आगरा में कई जूता कंपनियों के मालिकों के यहां भी रेड डाली गई है. इसमें बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्तियों और टैक्स चोरी की बातें सामने आई हैं. आयकर विभाग ने कानपुर में जिन पान मसाला कंपनियों के यहां छापेमारी की थी, उनके बड़े पैमाने पर बोगस कंपनियों और बेनामी प्रापर्टी का पता चला है. अधिकारियों का कहना है कि आने  वालों महीनों में ऐसी ही छापेमारी अन्य शहरों में भी तेज हो सकती है.

और पढे़ं: कौन हैं नवीन कुरेले, 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति, कानपुर की पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर 128 घंटे चली रेड

 

TAGS

Trending news

;