NCR Weather Update: एनसीआर में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम, अगले दो दिन पड़ेंगे भारी, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2793178

NCR Weather Update: एनसीआर में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम, अगले दो दिन पड़ेंगे भारी, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

NCR Heatwave Alert: उत्तर प्रदेश और एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक एनसीआर में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है.

NCR Weather Update: एनसीआर में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम, अगले दो दिन पड़ेंगे भारी, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

NCR Heatwave IMD Yellow Alert: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. आने वाले दो दिनों तक लोगों को हीट वेव और धूल भरी आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम के ठीक होने की कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही. IMD ने आगामी दो दिनों यानी 9 और 10 जून के लिए हीट वेव और धूल भरी तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया है. दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम विभाग की स्पष्ट चेतावनी

मौसम विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दिन के समय तेज धूप और गर्म हवा का असर स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों पर इस असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर में ही रहें. साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

11 जून से मौसम में हल्का बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. जब आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और तापमान में मामूली गिरावट के साथ 43 डिग्री तक रहने की संभावना है. हालांकि उमस बढ़ने से गर्मी की तीव्रता कम नहीं होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 12 जून को मौसम में स्पष्ट बदलाव देखा जा सकेगा. इस दिन गर्म और उमस भरा मौसम तो रहेगा लेकिन साथ ही गर्जन के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है.

13 और 14 जून को भी आंधी-तूफान

अगले दो दिनों यानी 13 और 14 जून को भी आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ बारिश या गरज-चमक के आसार हैं। 13 जून को तापमान गिरकर 39 डिग्री और 14 जून को 38 डिग्री तक रहने की संभावना है. जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और तापमान 38 डिग्री के आसपास बना रहेगा. इस दौरान नो वॉर्निंग दर्शाई गई है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भीषण गर्मी के दौर से फिलहाल अस्थायी राहत मिल सकती है.

क्या कहा एक्सपर्ट्स ने

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्मी की लहर (हीट वेव) शरीर पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है. इससे लू लगने, थकान, सिर दर्द और यहां तक कि हीट स्ट्रोक की भी आशंका रहती है. ऐसे में नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि खुले आसमान के नीचे लंबे समय तक रहने से बचें और छायादार स्थानों में ठहरें. एनसीआर क्षेत्र के लिए आने वाले दिनों में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज एक तरफ जहां गर्मी से राहत का संकेत दे रहा है. वहीं, अभी कुछ दिन हीट वेव और धूल भरी हवाओं के बीच सतर्कता बरतने की जरूरत है.

(IANS इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news

;