Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने के लिए तारीख का इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद है कि 10 मार्च को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. वहीं नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग तक यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क का निर्माण पूरा हो गया है.
Trending Photos
Noida airport : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनकर तैयार होने के एकदम नजदीक पहुंचे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. एक बार फिर नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुभारंभ में देरी हो सकती है. पहले जेवर एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 तक लॉन्च किए जाने की डेट थी. अभी टर्मिनल भवन पर काम समय पर पूरा नहीं हो पाने के चलते इसके शुरू होने की समय सीमा बढ़ गई है. यह दूसरा मौका है जब एयरपोर्ट की टाइमलाइन आगे बढ़ी हो. इससे पहले जेवर एयरपोर्ट का काम नवंबर 2024 तक पूरा होना था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 10 मार्च को लखनऊ में एक बैठक के बाद हवाई अड्डे के संचालन की समयसीमा पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है.
यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जुड़ा टर्मिनल
दिल्ली-एनसीआर आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के लोगों के लिए राहत वाली खबर है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए आसानी होगी. इसका टर्मिनल यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जोड़ दिया गया है. इसके अलावा गोल चक्कर का काम भी करीब-करीब पूरा हो चुका है. बस इंतजार है इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का. इस इंतजार के खत्म होते ही सड़क को खोल दिया जाएगा, जिससे लोग सीधे टर्मिनल पहुंच सकेंगे. यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से एयरपोर्ट के टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क पर काम पूरा हो चुका है. इस कनेक्टिविटी से लोगों को काफी फायदा होगा.
टर्मिनल के पूरी तरह तैयार होने की संभावनाएं बहुत कम
एयरपोर्ट से शुरू होने तक टर्मिनल के पूरी तरह तैयार होने की संभावनाएं बहुत कम नजर आ रही है. इसलिए एयरपोर्ट से इंटरनेशनल विमान सेवा के लिए यात्रियों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन अभी भी काम चल रहा है. पहली मंजिल, घरेलू यात्रियों के लिए है, इसका काम लगभग 70 फीसदी हो गया है, लेकिन इसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय यात्री तल में ज्यादा टाइम लग रहा है. इसलिए इसमें देरी हो सकती है.
साइट पर जल्द खुलेगी एम्प्लॉयमेंट विंडो
जेवर एयरपोर्ट के संचालन के लिए सरकारी विभागों और यापल में ऑपरेशन और हैंडलिंग से जुड़े स्टाफ की हायरिंग हो चुकी है. वहीं अब विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी.नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यापल व नायल की वेबसाइट पर इसके लिए 8-10 दिन में एम्प्लॉयमेंट विंडो खोले जाने की तैयारी है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट में जिन किसानों ने जमीन दी है और मुआवजे का कम हिस्सा लेते हुए रोजगार (नौकरी) का विकल्प चुना था. ऐसे लोग 779 हैं जिन्हें एयरपोर्ट पर रोजगार दिया जाना है. इसके अलावा एडमिन समेत अन्य विभागों के लिए स्टाफ रखा जाएगा. इन सबके लिए एम्प्लॉयमेंट विंडो खोलने की तैयारी चल रही है.