Noida Weather Update: नोएडा के लिए IMD ने चौंकाने वाला मौसम अलर्ट जारी किया है. अभी तक यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत थी. या यूं कह लीजिए कि 11 मई तक गर्मी से हल्की राहत के बाद अब एनसीआर के लोगों को फिर से तपती गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा.
Trending Photos
Noida Weather Update: नोएडा के लिए IMD ने चौंकाने वाला मौसम अलर्ट जारी किया है. अभी तक यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत थी. या यूं कह लीजिए कि 11 मई तक गर्मी से हल्की राहत के बाद अब एनसीआर के लोगों को फिर से तपती गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग ने 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 13 मई से तापमान में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है. 13 मई के लिए 42 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान का अनुमान था, जो सामान्य से काफी अधिक है.
इस हफ्ते कैसा रहेगा नोएडा का मौसम
13 मई से 19 मई के बीच का मौसम मिलाजुला रहेगा. लेकिन गर्म हवाओं और उमस की वजह से लोगों को खासा परेशान होना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि 13, 14 और 15 मई को आसमान में बादल रहेंगे और सूरज की लुका-छुपी जारी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है.
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
16 मई को मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इस दिन तेज सतही हवाएं और बिजली चमकने के साथ-साथ गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. हालांकि, इससे तापमान में कुछ गिरावट की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन उमस में इजाफा होने की पूरी संभावना है. 17 से 19 मई तक आसमान मुख्यतः साफ या आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और आर्द्रता 30 से 55 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है.
उमस भी परेशान करती रहेगी
इसका मतलब है कि भीषण गर्मी के साथ-साथ उमस भी परेशान करती रहेगी. मौसम विशेषज्ञों ने इस दौरान आम जनता को धूप में सीधे निकलने से बचने, हल्के और सूती कपड़े पहनने तथा खूब पानी पीने की सलाह दी है. विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों को इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)