Noida Weather Alert: नोएडा-गाजियाबाद में अब पड़ेगी भीषण गर्मी, 6 से 12 जून तक का आ गया पूर्वानुमान, IMD का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2790240

Noida Weather Alert: नोएडा-गाजियाबाद में अब पड़ेगी भीषण गर्मी, 6 से 12 जून तक का आ गया पूर्वानुमान, IMD का अलर्ट

Noida heatwave alert: नोएडा, गाजियाबाद में गुरुवार को पूरे दिन भीषण गर्मी का कहर जारी रहा. कई जगहों पर 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 6 से 12 जून तक के लिए भीषण गर्मी का अनुमान जताया है.

Noida Weather Alert: नोएडा-गाजियाबाद में अब पड़ेगी भीषण गर्मी, 6 से 12 जून तक का आ गया पूर्वानुमान, IMD का अलर्ट

Noida Ghaziabad Heatwave Alert: नोएडा और गाजियाबाद के लोगों के लिए मौसम को लेकर बुरी खबर है. बीते एक पखवाड़े से बारिश और तेज हवा के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई थी. लेकिन अब मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. गुरुवार की बात करें तो तपती गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया. लंबे समय बाद लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

6 जून से लेकर 12 जून तक के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 6 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान लगातार बढ़ने की संभावना है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाएगा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसके 26 से 27 डिग्री के आसपास बने रहने का अनुमान है. 6 और 7 जून को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और गर्मी और तेज हो जाएगी.

तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

8 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान क्रमशः 40 से 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. इन दिनों में नमी का स्तर भी तेजी से बढ़ेगा. 6 जून को सुबह और शाम की ह्यूमिडिटी क्रमशः 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रहने की संभावना है. वहीं, 11 जून को यह बढ़कर 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जिससे गर्मी के साथ-साथ उमस भी परेशान करेगी.

क्या कहा एक्सपर्ट्स ने

मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी तो जारी नहीं की है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते तापमान और बढ़ती नमी के कारण हीट वेव (लू) की स्थिति बन सकती है. ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

बरतें ये सावधानी

विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि लोग दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें, हल्के कपड़े पहनें और अधिक से अधिक पानी पिएं. गर्मी से बचाव के लिए छाते, टोपी और सनस्क्रीन का उपयोग भी जरूरी है. एनसीआर में आने वाले सप्ताह में भीषण गर्मी और उमस से लोगों को सावधान रहना होगा. तापमान 42 डिग्री पार करना इस बात का संकेत है कि क्षेत्र हीटवेव के मुहाने पर खड़ा है.

(IANS इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news

;