Kanwar Yatra Route Diversion: सावन के पहले दिन यानी शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. दिल्ली और आसपास के शहरों के कांवड़िये बड़ी संख्या में गाजियाबाद से गुजरते हैं. इसलिए आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि गाजियाबाद में कहां-कहां पर रुट डायवर्ट किया गया है और कौन-से मार्ग पूरी तरह से बंद कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगे.
Trending Photos
Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और दूसरे कई क्षेत्रों के कांवड़ियों इस दौरान गाजियाबाद से होकर गुजरते हैं. कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान पहले ही ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया था. और अब जब कांवड़ यात्रा शुरू हो गई तो यह ट्रैफिक प्लान एक्टिव भी कर दिया है.
ऐसे में गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के नौकरी पेशा और व्यापारियों को यह जान लेना बहुत जरूरी है कि कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने क्या प्यान तैयार किया है. कांवड़ यात्रा के दौरान कौन से मार्ग बंद रहेंगे और किन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस के ADCP ट्रैफिक सच्चिदानंद ने ट्रैफिक प्लान के बारे विस्तार से जानकारी दी. ADCP ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया, "गाजियाबाद में तीन मेन कांवड़ रूट हैं. 11 जुलाई ये भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा. गाजियाबाद से लगे बॉर्डर से जो भी भारी वाहन पहले प्रवेश करते थे अब वे प्रवेश नहीं करेंगे.भारी वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग से गाजीपुर बॉर्डर और यूपी गेट प्रवेश करते हुए NH9 से सीधे डासना इंटरसेक्शन आएंगे और यहां से ईस्टर्न पेरिफेरल ये होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे. ये डायवर्जन 25 जुलाई तक लागू रहेगा. छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन 17 जुलाई से लागू होगा.
कब चढ़ेगा कांवड़ का जल
कांवड़ यात्रा का जल सावन माह की शिवरात्रि को प्रमुख शिव मंदिरों में शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है. इस साल सावन की शिवरात्रि 23 जुलाई बुधवार को है. जाहिर है 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा की वजह गाजियाबाद का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. इसलिए गाजियाबाद से गुजरने वाले व्यापारी और नौकरीपेशा लोग ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से समझ लें ताकि रास्ते में परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: सावन की पहली बारिश से लखनऊ तरबतर, यलो अलर्ट जारी, जानें 12 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम