Loni MLA Nand kishore Gurjar: कौन हैं लोनी के दबंग विधायक नंद किशोर गुर्जर, बाहुबली मदन भैया को चुनाव में हराया, मुस्लिमों के खिलाफ आग उगलते बयानों पर घमासान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2692224

Loni MLA Nand kishore Gurjar: कौन हैं लोनी के दबंग विधायक नंद किशोर गुर्जर, बाहुबली मदन भैया को चुनाव में हराया, मुस्लिमों के खिलाफ आग उगलते बयानों पर घमासान

Loni MLA Nand kishore Gurjar: लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कब-कब नंद किशोर गुर्जर विवादों में रहे?

Loni MLA Nand kishore Gurjar
Loni MLA Nand kishore Gurjar

Loni MLA Nand kishore Gurjar: गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. अबकी बार नंद किशोर गुर्जर ने सरकार के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ यूपी बीजेपी चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सरकार की आलोचना के लिए 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है और पूछा है कि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.

क्या है पूरा मामला?
नंद किशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा में हंगामा हो गया था. यात्रा से जुड़ा विवाद शुरू होने के बाद विधायक और लोनी पुलिस आमने-सामने आ गई. पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी. इस यात्रा में पुलिस प्रशासन ने बिना परमिशन के निकाले जाने की बात कहते हुए रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की में विधायक के कपड़े फट गए. इसके बाद विधायक के कई बयान सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

बर्तन बेचते नजर आए थे गुर्जर
फरवरी में पहले आलू-टमाटर बेचा और फिर बाजार में दुकान पर बैठकर बर्तन बेचते नजर आए थे. बीजेपी विधायक नंद किशोर ने पुलिस आयुक्त के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला. विधायक ने कमिश्नर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने सपा के एजेंट के तौर पर काम किया है. उन्होंने सबको आश्वासन देते हुए कहा था कि हमें जो करना पड़ेगा, हम करेंगे. मगर किसी गरीब को भूखा नहीं मरने देंगे.

'इंडियाज गॉट लेटेंट मूर्खों का शो'
इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि यह शो एक मूर्ख का शो है. जिसमें माता-पिता के अंतरंग रिश्तों पर भी पिशाच हंसते हुए बात कर रहे हैं और इस दौरान एक युवती भी मौजूद थी." उन्होंने आगे कहा, "इस मौके पर साथ में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना भी मौजूद थे. इतना ही नहीं गौ हत्या को लेकर भी वह खुब चर्चाओं में आए थे.

'खतना बताएगा भाई या भाईजान'
दरगाहों को लेकर भी नंद किशोर गुर्जर ने सुर्खियों में आए थे. उन्होंने कहा था कि वहां पर हिंदू लोगों को नहीं जाना चाहिए क्योंकि उसके भीतर जिहादी दबे पड़े हैं, जिन्होंने दुराचार किया और बेटियों को जौहर करने पर मजबूर किया. गुर्जर ने कहा था कि मंदिरों में जाने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जानी चाहिए. उनसे मंत्र पढ़वाना चाहिए. न पढ़ पाएं तो खतना चेक करना चाहिए. अगर वह गैर हिंदू निकलता है तो उसे पुलिस को सौंप देना चाहिए.

चुनावी माहौल में बड़ा बयान
नवंबर 2024 में भी नंद किशोर ने चुनावी माहौल में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मंदिर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मजहबी पहचान करने की जरुरत है. मंदिर में आने वालों का मजहबी टेस्ट करने और मंत्र पढ़वाकर खतना की जांच करने की भी बात कही है. इसके साथ ही खतना चेक करने की भी बात कही थी. यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

कौन हैं नंद किशोर गुर्जर?
नंद किशोर गुर्जर 2017 से गाजियाबाद के लोनी से विधान सभा के सदस्य हैं. 2017 के चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जाकिर अली और राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार मदन भैया को हराया. वह अक्सर मुस्लिमों के खिलाफ आग उगलते रहते हैं, जिसपर खूब बवाल होता है.

यह भी पढ़ें: UP News: राणा सांगा पर राजपूतों की राजनीति गरमाई, देश में 7.5 करोड़ राजपूत आबादी, यूपी से लेकर राजस्थान-मध्य प्रदेश तक 15 राज्यों की 500 सीटों पर कर सकते हैं खेला

TAGS

Trending news

;