Ghaziabad: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन हुआ अब और स्मार्ट, यात्रियों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें क्या हुआ बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2755056

Ghaziabad: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन हुआ अब और स्मार्ट, यात्रियों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें क्या हुआ बदलाव

Ghaziabad Namo Bharat station: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन को लेकर एक एनसीआरटीसी ने बड़ी खबर दी है. यहां अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एडवांस को-वर्किंग स्पेस की शुरुआत की गई है.

Ghaziabad: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन हुआ अब और स्मार्ट, यात्रियों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें क्या हुआ बदलाव

Ghaziabad Namo Bharat station: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन को लेकर एक एनसीआरटीसी ने बड़ी खबर दी है. यहां अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एडवांस को-वर्किंग स्पेस की शुरुआत की गई है. जिसके शुरू होने के बाद से पेशेवरों और उद्यमियों को कई मुश्किलों से निजात मिल सकेगी. इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. स्टेशन के कॉन्कोर्स लेवल पर को-वर्कस्पेस बनाया गया है. यहां 42 ओपन वर्कस्टेशंस, 11 प्राइवेट केबिन और 2 मीटिंग रूम भी बनाए गए हैं.

यात्रियों के लिए कई सुविधाएं

मेरठ तिराहा मोड़ पर स्थित गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर रोजाना भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है. स्टेशन परिसर में ऐसा वर्कस्पेस होना खासकर उन पेशेवरों के लिए उपयोगी होगा जो रिमोट सिस्टम के तहत काम करते हैं या जिनका कोई निश्चित ऑफिस नहीं है. यह को-वर्किंग स्पेस किफायती और स्मार्ट ऑप्शन भी देता है. हाई-स्पीड इंटरनेट, प्लग-एंड-प्ले डेस्क और 24x7 एक्सेस इसे आज के मोबाइल वर्कफोर्स के लिए आदर्श बनाते हैं. स्टार्टअप्स, फ्रीलांसरों और दूरस्थ पेशेवरों के लिए वर्ल्ड-क्लास और आरामदायक समाधान है.

यात्रियों को मिलेगा स्मार्ट तकनीकों मजा

स्मार्ट तकनीकों से सुसज्जित इस को-वर्किंग स्पेस में बायोमेट्रिक और की-कार्ड एक्सेस, IoT आधारित लाइटिंग और क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमेटेड मीटिंग रूम बुकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स, वायरलेस स्क्रीन शेयरिंग और डिजिटल ब्रेनस्टॉर्मिंग जोन जैसी तकनीकें कार्य क्षमता और कार्य गुणवत्ता बढ़ाती हैं. इसके साथ ही यहां क्यूआर आधारित कैशलेस सेवाएं जैसे हॉट डेस्क बुकिंग व वेंडिंग मशीन उपयोग की सेवाएं भी मिलेंगी.

गाजियाबाद प्रीमियम लाउंज

एनसीआरटीसी ने स्टेशन को केवल ट्रांजिट प्वाइंट ही नहीं बल्कि लाइफस्टाइल और कम्युनिटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक और पहल करते हुए गाजियाबाद स्टेशन के प्रीमियम लाउंज में कोका-कोला रिफ्रेशमेंट जोन शुरू किया गया है. इस लाउंज में यात्रियों के लिए आरामदायक कुशन वाली सीटों के साथ ही तरोताजा होने के लिए अलग-अलग कोल्ड ड्रिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. यहां लगी वेंडिंग मशीन से यात्री आसानी से पीने का पानी और अन्य पेय पदार्थ खरीद सकते हैं.

प्रीमियम क्लास में यात्रा का मौका

इतना ही नहीं अब यात्री केवल स्टैंडर्ड किराए का 20% अतिरिक्त भुगतान करके प्रीमियम क्लास कोच में यात्रा कर सकते हैं और प्रीमियम लाउंज की सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं. प्रीमियम क्लास का किराया अब केवल स्टैंडर्ड टिकट का 1.2 गुना है, जो इसे एक किफायती विकल्प बनाता है. किराए में यह मामूली अन्तर यात्रियों के लिए बेहतर आराम, सुनिश्चित सीटिंग, विशेष सुविधाएं और शांतिपूर्ण यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगा, जो कि दैनिक और लंबी दूरी के यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी. अगर कोई यात्री ₹100 का स्टैंडर्ड टिकट खरीदता है, तो वह केवल ₹20 अतिरिक्त देकर प्रीमियम क्लास में यात्रा कर सकता है.

55 किलोमीटर लंबा रूट.. 11 स्टेशन

वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें 55 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परिचालित हैं, जिसमें 11 स्टेशन शामिल हैं- न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, और मेरठ साउथ. शेष कॉरिडोर पर ट्रायल रन जारी हैं और 82 किलोमीटर लंबे रूट को इसी साल चालू करने का लक्ष्य है. इसमें मेरठ मेट्रो सेक्शन भी शामिल है.

TAGS

Trending news

;