घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में ट्रैफिक प्लान तैयार, कई रूट होंगे डायवर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2825054

घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में ट्रैफिक प्लान तैयार, कई रूट होंगे डायवर्ट

Kanwar Yatra Route Diversion Plan: 11 जुलाई से शुरु हो रही कांवड़ यात्रा के लिए गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. कई सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी तो वहीं 15 जुलाई के बाद वन-वे करने की योजना बनाई गई है.

घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में ट्रैफिक प्लान तैयार, कई रूट होंगे डायवर्ट

गाजियाबाद: आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. 11 जुलाई से दिल्ली-मेरठ रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डासना से मेरठ तक) पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है. इसके अलावा, 15 जुलाई से इन मार्गों को वन-वे करने की योजना भी बनाई गई है.

बुधवार को अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने पीपीटी के माध्यम से रूट डायवर्जन और अन्य प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए भारी वाहनों को गंगनहर पटरी और पाइपलाइन मार्ग पर भी पूरी तरह से रोकने की योजना है. सावन के पहले सोमवार से दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास जीटी रोड को भी बंद किया जा सकता है.

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
रूट डायवर्जन के तहत दिल्ली से आने वाले वाहन अब चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नंबर-58) होते हुए यूपी गेट से एनएच-9 का प्रयोग करेंगे. हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद और लखनऊ जाने वाले वाहन एनएच-9 से डासना के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे, बुलंदशहर और हापुड़ से गाजियाबाद शहर आने वाले वाहन सीधे शहर में प्रवेश न कर एनएच-9 के जरिए दिल्ली जाएंगे.

सुरक्षा और सुविधा के खास इंतजाम
यात्रा मार्ग पर ट्रांसफार्मर व बिजली के खंभों को प्लास्टिक से कवर किया जा रहा है. मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा के नेतृत्व में टीमों ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. मोदीपुरम फ्लाईओवर और एनएच-58 पर सड़कों की मरम्मत भी युद्धस्तर पर जारी है.

खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष जोर
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों और रेस्टोरेंट्स की जांच की है. मांस, मछली, अंडे से संबंधित कारोबार पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.साथ ही प्लास्टिक उपयोग पर भी पाबंदी रहेगी.

प्रशासन की इस तैयारियों का मकसद श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और स्वच्छ यात्रा प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में सर्किल रेट बढ़ने से घर खरीदना होगा महंगा! राजधानी की ये 4 सड़कें सबसे बेशकीमती, जानें कहां की जमीन सबसे सस्ती

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;