Ghaziabad News: गाजियाबाद में उस वक्त बवाल मच गया, जब गांव की गलियां रणभूमि बन गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष हो गया. यहां दो पक्षों के बीच ऐसा बवाल मच गया कि गांव की गलियां रणभूमि बन गई. शुरुआत तो बस सोशल मीडिया की कुछ तीखी चैट से हुई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में ये गलियां पत्थरों की शक्ल में आसमान से बरसने लगी. आरोप है कि लड़की पर गलत कमेंट को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई.
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
मामला गांव के दो युवकों के बीच हुई चैटिंग का है, जिसमें गाली-गलौज के बाद ताव में आकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों ओर लोग इकट्ठा हो गए और फिर पथराव का तांडव शुरू हुआ. सड़क पर चारों तरफ पत्थरबाजी से चीख-पुकार मच गई. इस झड़प में 4 लोग रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मसूरी थाने में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ बलवे, मारपीट और शांति भंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों पक्षों के बीच रंजिश रही है. सोशल मीडिया सिर्फ चिंगारी बना.