Maharajganj: नेपाल से सटी सीमा पर गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त की गई अवैध ईदगाह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2769140

Maharajganj: नेपाल से सटी सीमा पर गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त की गई अवैध ईदगाह

Maharajganj News: महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बार्डर से सटे झुलनीपुर गांव में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बने ईदगाह पर वृहस्पतिवार की शाम को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया.

Maharajganj: नेपाल से सटी सीमा पर गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त की गई अवैध ईदगाह

Maharajganj/Amit Tripathi: महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बार्डर से सटे झुलनीपुर गांव में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बने ईदगाह पर वृहस्पतिवार की शाम को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम के साथ ही एसएसबी भी मौजूद रही. 

अवैध निर्माण न करने की सख्त नसीहत

टीम की ओर से अवैध तरीके से निर्माण ईदगाह को ध्वस्तीकरण कर जिम्मेदारों को दोबारा अवैध निर्माण न करने की सख्त नसीहत भी दी गई है. एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के निर्देश पर भारत नेपाल बार्डर से सटे सीमावर्ती गांवों में सरकारी भूमि पर बने मदरसा, ईदगाह को चिह्नित किया गया है. 

एक दशक पहले हुआ था ईदगाह का अवैध निर्माण

इन अवैध तरीके से निर्माण मदरसा और ईदगाहों को ध्वस्तीकरण के लिए प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में भारत नेपाल बार्डर से सटे झुलनीपुर गांव में स्थित गाटा संख्या 151 जो राजस्व विभाग के अभिलेख में सरकारी भूमि के नाम से दर्ज है. उक्त भूमि पर कुछ लोगों की ओर से करीब एक दशक पहले अवैध तरीके से ईदगाह का निर्माण करा लिया गया था. 

बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया

जिसे चिन्हित करने के बाद कार्रवाई कर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं उक्त खाली भूमि पर दोबारा अतिक्रमण न करने के लिए जिम्मेदारों को सख्त चेतावनी दी गई है. इस दौरान मौके पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और एसएसबी टीम भी मौजूद रही.

TAGS

Trending news

;