Shravasti Hindi News: यूपी में अवैध मदरसों के खिलाफ योगी फोर्स की कार्रवाई लगातार जारी है.श्रावस्ती जिले के बॉर्डर क्षेत्र में संचालित अवैध मदरसों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान प्रशासन को कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं.
Trending Photos
Shravasti Latest News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस घटना के बाद यूपी सरकार अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ एक्शन में नजर आ रही है.
संदिग्ध सामान बरामद
जिले के बॉर्डर क्षेत्र में संचालित अवैध मदरसों पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में जिलाधिकारी अजय द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक ने भरथा रोशनगढ़ क्षेत्र के हकीम पुरवा गांव में अवैध रूप से चल रहे एक मदरसे पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से कई संदिग्ध चीजें बरामद की गईं, जिनमें कई सिम कार्ड, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं.
प्रशासन ने किया अवैध मदरसे को सील
प्रशासन ने मौके से मिले सभी सामान को जब्त कर सील कर दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह मदरसा बॉर्डर से सटे इलाके में स्थित था और बिना किसी मान्यता के संचालित किया जा रहा था. इससे पहले भी बॉर्डर क्षेत्र में कई अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है, और अब प्रशासन इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुटा हुआ है.
जिलाधिकारी के अनुसार
डीएम अजय द्विवेदी ने बताया कि यह छापेमारी एक बड़े सतर्कता अभियान का हिस्सा है, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. फिलहाल, बरामद सामग्री की फोरेंसिक जांच और इससे जुड़े नेटवर्क की तलाश की जा रही है.
और पढे़ं:
बारात में तंदूरी रोटी पर खूनी संघर्ष, बारातियों और जनातियों में हुई जूतमपैजार, दो युवकों की मौत