श्रावस्ती में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं के साथ पुलिस ने तस्कर को दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2820614

श्रावस्ती में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं के साथ पुलिस ने तस्कर को दबोचा

Shravasti Latest News: श्रावस्ती से वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. जहां पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित प्रजाति के पांच कछुओं की तस्करी कर रहे एक युवक को धर दबोचा है. आइए जानते हैं कैसे हुआ भंडाफोड़...

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Shravasti Hindi News: उत्तर प्रदेश  के श्रावस्ती जिले में वन्यजीवों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिलौला थाना पुलिस ने प्रतिबंधित प्रजाति के पांच कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी बलरामपुर जिले के उतरौला का रहने वाला है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी कर बहराइच की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही गिलौला पुलिस ने तिलकपुर मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से पांच कछुए बरामद हुए.

पुलिस के अनुसार, बरामद कछुए प्रतिबंधित प्रजाति के हैं और इनकी तस्करी पर पूरी तरह से रोक है. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी वन्य जीवों की तस्करी या शिकार की सूचना हो तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को जानकारी दें.

और पढे़ं: होटल बना देह व्यापार के अड्डा! खुलेआम चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने एक महिलाओं समेत कई लोगों को पकड़ा

बधाई हो, आपको जॉब मिल गई...! बेरोजगारों के सपनों से धोखा, नौकरी के नाम पर चल रही थी लाखों की ठगी 
 

TAGS

Trending news

;