Shravasti News: श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2875756

Shravasti News: श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत

Shravasti Accident: श्रावस्ती में सोमवार को भीषण हादसा देखने को मिला. जहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

Shravasti  Accident
Shravasti Accident

Shravasti Road Accident/संतोष कुमारयूपी के श्रावस्ती जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां गिरन्ट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक युवक, 2 महिला और मासूम बच्चे शामिल है.हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि सभी छह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस का बयान 
डीएम और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन एक ही बाइक पर 6 लोगों का सफर इस बड़े हादसे की वजह बन गया. एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि बाइक सवार युवक अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते मे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

खबर अपडेट की जा रही है....

TAGS

Trending news

;