यूपी में तेज रफ्तार का कहर! गोरखपुर में बस-ट्रक टक्कर, सीतापुर में छात्र की कुचलकर मौत, बाराबंकी और बहराइच में भी दर्दनाक हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2737736

यूपी में तेज रफ्तार का कहर! गोरखपुर में बस-ट्रक टक्कर, सीतापुर में छात्र की कुचलकर मौत, बाराबंकी और बहराइच में भी दर्दनाक हादसा

Uttar Pradesh Accident News: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सीतापुर, गोरखपुर, बाराबंकी और बहराइच सहित कई स्थानों पर बड़े सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. 

 

UP Accident
UP Accident

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कक्षा 4 में पढ़ने वाले शौर्य वर्मा को एक प्राइवेट स्कूल की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर हुआ, जहां शौर्य की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों और छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

गोरखपुर 
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-29 गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. वाराणसी की ओर से आ रही रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची गीडा और बेलीपार पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से गंभीर रूप से घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. 

बाराबंकी (रामनगर)
लखनऊ एयरपोर्ट अपने पति को लेने जा रही महिला और उसके परिवार के लिए यात्रा काल बन गई. रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दलसराय के पास बोलेरो गाड़ी और तेज रफ्तार डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो चालक जामिन अली (45) और सुमैया अंसारी (28) की मौके पर ही मौत हो गई. चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बताया गया कि सुमैया अपने पति तुफैल अहमद को लेने एयरपोर्ट जा रही थीं, जो कुवैत से लौट रहे थे. डंपर की टक्कर के बाद वह एक घर में जा घुसा जिससे खलासी को भी गंभीर चोटें आईं.

बहराइच
नानपारा कोतवाली क्षेत्र में भी एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई. डिहवा गांव निवासी चरण सिंह जब मटेरा बाजार से नानपारा जा रहे थे, तभी एनएच-हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

और पढे़ं: हादसों से लाल हुई सड़क! लखनऊ में ड्राइवर को आई झपकी.. कार के परखच्चे उड़े, हापुड़ में बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

TAGS

Trending news

;