देवर का विधवा भाभी से चक्कर, प्रेमिका को लगी भनक तो मचा तूफान, भाभी ने थाने पहुंच सबको चौंकाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2852551

देवर का विधवा भाभी से चक्कर, प्रेमिका को लगी भनक तो मचा तूफान, भाभी ने थाने पहुंच सबको चौंकाया

Hardoi News: हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई ने भाभी से नजदीकियां बढ़ा लीं और शादी करने का वादा कर लिया. लेकिन जब उसकी प्रेमिका को इसकी भनक लगी, तो जैसे तूफान आ गया.

 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI

Hardoi News: जिसने दुख की घड़ी में सहारा दिया, उसी ने भरोसे को ठग लिया. उत्तर प्रदेश के हरदोई  से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला को अपनों से मिला धोखा न सिर्फ उसकी अभिमान पर वार है,  करीब छह महीने पहले महिला के पति की असमय मौत हो गई थी. गम का साया इतना गहरा था कि जीवन की सारी उम्मीदें जैसे बुझ गईं थीं. उस समय उसे किसी सहारे की तलाश थी. उसका सहारा बना उसका देवर और  उसने न सिर्फ उसकी मदद की, बल्कि शादी का वादा भी कर लिया. लेकिन जब इस रिश्ते के बीच देवर की प्रेमिका आई, तो उसका बर्ताव पूरी तरह बदल गया.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियांवा थाना क्षेत्र एक गांव की है.  बताया जा रहा है कि करीब छह महीने पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद वह पूरी तरह टूट चुकी थी. उसी दौरान उसका देवर उसके करीब आया और भावनात्मक रूप से उसे सहारा देने लगा. महिला ने भी देवर की बातों पर भरोसा कर लिया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.

भाभी, मैं आपसे शादी करूंगा... 
आप फिक्र मत करो, मैं आपसे शादी करूंगा"  देवर अक्सर भाभी से यही कहता था. उसने भाभी से शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब महिला को यह पता चला कि देवर का पहले से ही एक प्रेमिका से संबंध है. जब उसने देवर पर शादी का दबाव डाला, तो वह किनारा करने लगा और साफ कह दिया कि वह किसी और से प्यार करता है.

इस धोखे से आहत महिला ने हिम्मत जुटाई और सीधे थाने पहुंच गई. उसने देवर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया और केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

और पढे़ं:  चाची मुझे छोड़कर चली गई... 8 माह की गर्भवती महिला स्टेशन पर भूख-प्यास से तड़पती रही रातभर, वजह जानकर भावुक हुई पुलिस
 

TAGS

Trending news

;