Hardoi News: हरदोई में भाई बने 'काल', जमीनी विवाद में भाला घोंपकर युवक को मार डाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2835209

Hardoi News: हरदोई में भाई बने 'काल', जमीनी विवाद में भाला घोंपकर युवक को मार डाला

Hardoi News:  यूपी के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां चचेरे भाइयों पर जमीन विवाद को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने एक और जान ले ली. गुरुवार रात मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे 40 वर्षीय नरेंद्र को उनके चचेरे भाइयों ने भाले से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

चचेरे भाई ने रास्ते में रोका, भाला घोंपकर की हत्या
मामला हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरी पुरवा का है.यहां के रहने वाले नरेंद्र पक्षी विहार के पास स्थित एक देवस्थान पर प्रसाद चढ़ाने गए थे. रात में वह घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनके चचेरे भाई अंकित और शिशुपाल ने उन्हें रास्ते में रोका. दोनों नरेंद्र को पीटते हुए अपने घर ले गए और वहां भाले से वार कर उनकी हत्या कर दी.

घटना को लेकर क्या बोले सीओ
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश और थाना प्रभारी राकेश यादव मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक की भतीजी शिखा ने बताया कि उनके चाचा अविवाहित थे. उन्होंने आरोप लगाया कि चचेरे भाइयों ने जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या की है. क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भाले से हत्या की पुष्टि हुई है. गोली मारने के आरोप की भी जांच की जा रही है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. फिलहाल वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें - मतांतरण का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा खोलेगा नॉनस्टाप राज! ATS को मिली 7 दिन की रिमांड, नीतू को साथ बैठाकर होगी पूछताछ

यह भी पढ़ें -  Banda News: प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, बेवफाई के सदमे में युवक ने उठाया खौफनाक कदम

 

TAGS

Trending news

;