Hardoi News: हरदोई में रेलवे विभाग का अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक मिट्टी धंसने से पांच मजदूर नीचे दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.
Trending Photos
Hardoi News: हरदोई के कछौना थाना इलाके में रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास की मिट्टी धंसने से एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें पांच मजदूर दब गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. आननफानन में जेसीबी मशीन से मिट्टी हटाकर 4 मजदूरों को बाहर निकाला गया. वहीं, एक मजदूर की मौत हो गई. चारों घायल मजदूर का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अचानक मिट्टी धंसी
यह हादसा कछौना थाना इलाके के सुठेना रेलवे फाटक के पास हुआ है. यहां पर रेलवे का अंडरपास बनाया जा रहा है. शुक्रवार को भी मजदूर काम कर रहे थे. अचानक अंडरपास की मिट्टी धंस गई. मिट्टी में पांच मजदूर दब गए. आनन फानन में जेसीबी मशीन बुलाई गई. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया. घटना में औरैया के थाना दिबियापुर के गांव रोहली निवासी हरि पुत्र छेदीलाल की मौत हो गई.
रेलवे अफसरों ने साधी चुप्पी
हादसे में सुठेना थाना कछौना निवासी शरन, सोनू दिव्यांशु व पिंटू घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक के गांव के ही साथी विजय ने बताया कि मृतक 3 भाइयों में दूसरे नंबर का था. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल हादसे पर रेलवे के जिम्मेदार अफसरों ने कुछ भी कहने से मना किया है.