Hardoi News: हरदोई से एक रोंकटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पति ने पत्नी और उसके आशिक से आहत होकर फांसी लगाकर ली. इसके बाद परिजन ने FIR दर्ज न होने पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए.
Trending Photos
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी और उसके आशिक की बेवफाई से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपने गले में फांसी का फंदा डालते हुए एक भावुक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
कहां की है ये घटना?
यह हृदयविदारक घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के सराय थोक पश्चिमी मोहल्ले की है, जहां रहने वाले सुमित कश्यप, जो पेशे से मछली कारोबारी था, ने अपने ही घर में पंखे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव और पत्नी की बेवफाई से मानसिक रूप से बेहद परेशान था. वीडियो में सुमित ने अपनी पीड़ा साझा की और बताया कि कैसे उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया और किसी और के साथ रिश्ते में थी. यह वीडियो उसकी आखिरी निशानी बन गया.
परिजनों का फूटा गुस्सा, शव रखकर किया रोड जाम
घटना के बाद सुमित के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और "पुलिस मुर्दाबाद" के नारे लगाए. परिजनों का कहना था कि अगर समय रहते पत्नी और उसके प्रेमी पर कार्रवाई होती तो शायद सुमित आज ज़िंदा होता.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटाया गया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई अमित कश्यप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो भी जांच में शामिल किया जा रहा है और उसमें लगाए गए आरोपों की पड़ताल की जा रही है.