Hardoi Road Accident: हरदोई के बेनीगंज में बाइक सवार तीन लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें रिश्ते में साले-बहनोई की भी जान चली गई.
Trending Photos
Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में साले-बहनोई समेत तीन लोगों की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया है.
बाइक सवार तीनों लोगों की मौत
बताया गया कि बेनीगंज मार्ग पर प्रताप नगर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 23 वर्षीय बिल्लू पुत्र साधू व 25 वर्षीय सौरभ पुत्र सुशील रैदास निवासी झरोइया सहित रिश्ते में बहनोई 26 वर्षीय अभिषेक निवासी लोहार खेड़ा कुतुब नगर जनपद सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया.
सोनभद्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर
सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरावल-राबर्ट्सगंज मार्ग पर दो बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक पर सवार कुल चार लोग घायल हो गए. इसमें एक मासूम के साथ एक महिला भी शामिल. वहीं घटना की जानकारी होते ही आस -पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही.
यह भी पढ़ें : हरदोई में बड़ा हादसा, रेलवे अंडरपास निर्माण के समय मिट्टी धंसने से 5 मजदूर दबे, एक की मौत
यह भी पढ़ें : गर्मी की छुट्टियां मातम में तब्दील!, हरदोई में पानी में डूब रहे दोस्त को बचाने में गई तीन की जान