Who is Former MLA Suresh Rathore: पंचायत चुनाव में जुटी उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. पूर्व विधायक का एक महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Trending Photos
Who is Former MLA Suresh Rathore: उत्तराखंड बीजेपी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दूसरी शादी विवाद मामले में बीजेपी ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि सुरेश राठौर हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. सुरेश राठौर को पार्टी से छह साल तक के लिए निष्कासित कर दिया है. आरोप है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक राठौर का एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में पूर्व विधायक के साथ एक महिला दिखाई दी थी. इस मामले में भाजपा संगठन की खूब किरकिरी हुई थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ज्वालपुर से विधायक रहे सुरेश राठौर का एक महिला के साथ पिछले दिनों वीडियो वायरल हो गया था. इसमें अमर्यादित आचरण के चलते विपक्ष ने पूर्व विधायक के बहाने बीजेपी पर सवालिया निशान लगाए थे. मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व विधायक को नोटिस देकर जवाब मांगा था. भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने स्पष्टीकरण दिया था. उनके जवाब से संगठन संतुष्ट नहीं था.
पूर्व विधायक को पार्टी ने पाया दोषी
इसके बाद पार्टी ने शनिवार को सुरेश राठौर को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर को लगातार पार्टी की मर्यादा से बाहर और सामाजिक आचरण उल्लंघन करते पाया है. इसके बाद पार्टी ने सुरेश राठौर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में जुटी बीजेपी की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. एक जुलाई तक प्रदेश को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बीजेपी को कब मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष? 117 प्रतिनिधि के हाथों में नए भाजपा चीफ की किस्मत
यह भी पढ़ें : आ गई उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई डेट, संशोधित कार्यक्रम हुआ जारी, जानें वोटिंग से लेकर काउंटिग तक की नई तारीख